11.2 C
Dehradun
Thursday, January 2, 2025

शाबाश: रणजी ट्रॉफी के मैच में उत्तराखंड ने सर्विसेज को 9 विकेटों हराया

तिरुवनंतपुरम, रणजी ट्रॉफी के ईलीट ग्रुप ई मुकाबले में उत्तराखंड ने सर्विसेज पर 9 विकेट से जीत दर्ज की। कल शाम खेल ख़त्म होने तक उत्तराखंड को जीत के लिए 39 रनों की जरुरत थी. अब। तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में चल रहे मुकाबले के तीसरे दिन उत्तराखंड ने 20 ओवर में 94 रन बना लिए थे, और उसका सिर्फ एक विकेट गिरा है। कप्तान जय बिस्टा ने नॉटआउट 54 रन व कुनाल चंदेला नाटआउट 17 रन पर खेल रहे थे।

तीसरे दिन सर्विसेज ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 25 से शुरू की थी पर अंशुल  गुप्ता ने 41, रवि चौहान, एचआर सेठी 56 की बदौलत 204 रन ही बना पाये थे। उत्तराखंड के गेंदबाज दिक्षांसू नेगी 3 स्वप्निल को 2, दीपक धपोला,अग्रिम तिवारी, आकाश मधवाल,  और मयंक मिश्रा ने 1-1 विकेट मिले। जवाब में तीसरे दिन उत्तराखंड ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 94 रन बना लिए थे  आज उससे आगे खेलते हुए 28.3 ओवर में  136/1 बना कर जीत दर्ज की आखिर में  हासिल की। जय बिस्टा 87 रन 87 बॉल और कुनाल चंदेला 25 रन 47 बॉल बना कर अंत तक अविजित रहे। उत्तराखंड के गेंदबाज दीपक धपोला को पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 समेत 5 विकेट मिले।

E, Ranji Trophy 2022

Completed

Ranji Trophy 2022, Completed

Services
176/10 (78.4 ov) & 204/10 (83.5 ov)
Uttarakhand
248/10 (79.2 ov) & 136/1 (28.3 ov)
Uttarakhand won by 9 wkts
देखें पूरा स्कोर 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!