- ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन जनपद पौड़ी गढ़वाल के हुए चुनाव, कुल मतदान 96 वोट पड़े
- जिसमे अध्यक्ष पद पर 52 वोट लेकर विपुल डंडरियाल विजयी घोषित।
- महामंत्री पद पर 56 वोट लेकर दीपक नेगी विजयी घोषित।
पौड़ी गढ़वाल 9 अक्टूबर, रविवार 8 अक्टूबर को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत कार्य ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर विपुल डंडरियाल एवं महामंत्री पद पर दीपक नेगी निर्वाचित हुए।
बताते चलें कि कुल मतदान 96 वोट पड़े, जिसमे अध्यक्ष पद तथा महामंत्री पद पर दो-दो दावेदार थे अध्यक्ष पद पर विपुल डंडरियाल को 52 वोट और उनके प्रतिद्वंदी संतन बिष्ट को 44 वोट मिले इसके पश्चात् विपुल डंडरियाल को विजयी घोषित किया उधर महामंत्री पद पर दीपक नेगी और उनके प्रतिद्वंदी कुलदीप राणा के बीच कड़ा मुकाबला था। दीपक नेगी को कुल 56 वोट मिले तथा कुलदीप राणा को 39 वोट मिले, दीपक नेगी को विजयी घोषित किया।