देहरादून, थाना रायपुर पर विकास राणा पुत्र सुभाष सिंह राणा निवासी ऋषि नगर चौक थाना रायपुर देहरादून ने बीती 19 सितंबर 22 को थाने में आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत घर के बाहर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल uk07 डीबी 6823 पल्सर 200cc चोरी कर ले जाना दी गई जिस पर तत्काल थाना हाजा पर धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया
चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश एवं खुलासे हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के निकट परर्वेक्षणमें थाना अध्यक्ष रायपुर द्वारा तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित कर गठित टीम को थाना क्षेत्र मैं रवाना किया गया
गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे 48 सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किए गए एवं दिनांक 19 सितंबर 22 की रात्रि चौकी घाट थाना चमोली जिला चमोली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा मोटरसाइकिल उपरोक्त की नंबर प्लेट निकाली गई है ! इंजन नंबर/ चेचिस नंबर से मिलान करने पर मिलान हुआ अभियुक्त को अंतर्गत धारा 379 /411 आईपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त राहुल पुत्र राजेंद्र लाल निवासी नारंगी पोस्ट ऑफिस घाट थाना चमोली जिला चमोली उम्र 19 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद सफेद काले रंग की मोटरसाइकिल पलसर Uk07 डीबी 6823
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है!
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई गिरीश बडोनी, हेड कॉन्स्टेबल प्रो राजकुमार बमोला, कॉन्स्टेबल दिगपाल और कॉन्स्टेबल रोबिन चंद्र।