उत्तराखंड को पहली महिला मुख्य सचिव मिल गई है। अपर मुख्य सचिन व वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट राधा रतूड़ी प्रदजेश की नई मुख्य सचिव होंगी। 31 जनवरी को मौजूदा सीएस एसएस संधू का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके बाद राध रतूड़ी मुख्य सचिव का कार्यकाल संभालेंगी। इस समय राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव हैं।
1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। वर्तमान में राधा रतूड़ी मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं। 31 जनवरी को जैसे ही वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू रिटायर होंगे, राधा रतूड़ी उत्तराखंड की मुख्य सचिव बन जाएंगी। राधा रतूड़ी के नाम की घोषणा से पहले उत्तराखंड में मुख्य सचिव के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
चर्चा थी कि क्या एसएस संधू को फिर से सेवा विस्तार मिलेगा या फिर उनके बाद सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी की नई बॉस बनेंगी। सीनियर आईएएस अधिकारी और शासन में अपर मुख्य सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बनेंगी। उत्तराखंड आईएएस काडर में हालांकि, राधा रतूड़ी सबसे वरिष्ठ नौकरशाह हैं, लेकिन मध्यप्रदेश काडर की रही राधा काडर परिवर्तन के चलते अपने 88 बैच में सबसे नीचे पायदान पर आ गई थी।