देहरादून/हल्द्वानी 2 दिसंबर, बीती शुक्रवार को उत्तराखंड सीनियर पुरुष बास्केटबाल टीम के 10 दिवसीय विशेष शिविर का रूडकी की अठेलेटिक बाकेटबॉल स्पोर्ट्स अकादमी मे समापन हुआ। इस बास्केटबॉल कैंप मे उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के 25 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया।विशेष प्रशिक्षण शिविर के पश्चात चयनित टीम लुधियाना पंजाब मे 3 दिसंबर से होने वाली 73 सीनियर नैशनल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगी। उत्तराखंड कि टीम मे सूरज नेगी, हर्ष मालिक, उदय राठी, रियांशु नेगी, योगेश, अर्पित, योगेश, कुलदीप, मयंक तिवारी, सुमित कुमार शर्मा और धीरज, अंकुर और सार्थक को रिजर्व खिलाड़ी के रूप मे शामिल किया गया किया गया है। विनोद कुमार मुंडेपी और सोनू शाह को प्रशिक्षक का प्रशिक्षक नियुक किया गया है।

टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड ओलिंपिक संघ के सचिव डीके सिंह ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया व सभी को शुभकामनायें दी। बास्केटबाल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ नागेन्द्र शर्मा और विभिन्न पदाधिकारी अजय राठी, दिनेश कुमार, विवेक वर्मा, संजय राठी, विवेक मांगलिक लोगों ने शुभकामनाए दी।




