27 C
Dehradun
Tuesday, September 9, 2025
Advertisement
spot_img

उत्तराखंड सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 अप्रैल से होंगी

देहरादून 24 फरवरी, उत्तराखंड सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के द्वारा सदस्यों के  लिए मीडिया प्रभारी प्रचार सचिव जीत मणि पैन्यूली ने कहा कि हमें यह अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है कि क्लब के तृतीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 अप्रैल 2021 को प्रस्तावित है। जो कि महिला एवम पुरुष 4 व 4 इस प्रकार कुल 8 आयु समूह में आयोजित की जानी है।

मुख्य प्रतिस्पर्धाएं :-

  1.  100, 200, 400, 800, एवम 1500 मीटर दौड़।
  2.  3000 मीटर पैदल चाल,
  3.  गोला, चक्का, व भाला फैंक।
  4.  लम्बी कूद।
  5.  मुख्य आकर्षण– रस्साकस्सी। (महिला एवम पुरुष की अपने वर्ग में मिक्स टीम)

    प्रतिभाग शुल्क —-100 रुपये मात्र।

प्रभारी प्रचार सचिव ने कहा कि सभी सदस्य अपने अन्य साथियों को सदस्यता दिलाते हुवे फार्म भरना सुनिश्चित करँगे।

कोई भी खिलाड़ी किन्हीं 3 प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कर सकता है। अवम तीनों प्रतिस्पर्धाओं में 3 स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर खिलाड़ी को चेम्पियनशिप प्रदान की जाएगी। *बशर्ते कि प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में कम से कम 3 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हों।

नोट-फार्म शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। क्लब द्वारा प्रतिभागियों को पोशाक देने का प्रयास किया जॉयेगा।

पैन्यूली ने यह अनुरोध किया कि सभी खिलाड़ी एक दूसरे को बताएं एवम अधिक से अधिक फार्म भरने का प्रयास करें। अभ्यास भी करते रहें। नये सदस्यों को फार्म भरने समय यह भी बताएं कि हम आपसे रुपये 200 सदस्यता+100 प्रवेश शुल्क =300 जरूर ले रहें हैं लेकिन हम आपको शारीरिक , मानसिक व रुपये 800 से 1200 रुपये तक का लाभ भी पहुचाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!