देहरादून, 06 दिसंबर। उत्तराखंड महिला मंच की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती कमला पंत ने आज राजधानी देहरादून में मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुये बताया की उत्तराखंड महिला मंच के द्वारा विगत एक वर्ष से इन्सानियत मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं के सहयोग से नशा विरोधी जन अभियान चलाया जाता रहा है। इस अभियान के जरिए नशे को लेकर जन जागरण के साथ ही साथ सरकार को भी जगाने की कोशिशें की जाती रही हैं, कि सरकार प्रदेश में नशा मुक्ति की दिशा मे कुछ तो करे। परंतु यह दुखद है कि सिर्फ बयानबाजियों के अलावा सरकार द्वारा अभी तक भी कोई एक भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। उल्टे मात्र ग्रोसरी के नाम पर शराब की दुकानों की व शराब ठेकों की संख्या और शराब बिक्री को बढ़ाने का ही काम किया जा रहा है। शिक्षा संस्थानों व धार्मिक स्थलों के पास तक नशे और विशेषकर अब तो ड्रग्स ( सूखा नशा) का अवैध व्यापार भी बहुत तेजी से फलता फूलता जा रहा है। सरकार के ऐसे संवेदनहीन रवैये के विरोध में उत्तराखंड महिला मंच के द्वारा 7 दिसंबर को 11.30 बजे से गांधी पार्क गेट पर एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हेतु धरना कार्यक्रम रखा गया है। एक जागरुक नागरिक एवं अभिभावक होने के नाते, बढ़ते ड्रग्स व अन्यान्य नशे के कारण जिस तरह से युवाओं व बच्चों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है, उसे लेकर सभी राजधानीवासी भी चिंतित हैं।




