देहरादून 16 अप्रैल, उत्तराखंड सरकार ने सचिवालय में प्रवेश के लिए एक नई एसओपी जारी कर दी गई है इसके अनुसार सचिवालय में कैबिनेट मंत्री राज्य सरकार/ भारत सरकार, सांसदों, विधायकगणों तथा सचिवालय परिसर में सचिवालय के अधिकारी/ कर्मचारियों की अतिरिक्त किसी भी बाहरी व्यक्ति का वर्तमान परिवेश में अग्रिम आदेशों तक सचिवालय में प्रवेश पूर्णता वर्जित रहेगा।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा जारी इस पत्र में कहा गया है कि सचिवालय में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित पत्रकारों को सचिवालय परिसर में के अंदर जाने पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा। मीडिया कर्मी एवं पत्रकार शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सचिवालय परिसर स्थित मीडिया सेंटर से ही सूचना एकत्रित कर सकेंगे। सचिवालय में आयोजित की जाने वाली बैठकों में अधिकारियों की संख्या को सीमित रखा जाए और बाहरी व्यक्ति का विभाग से संबंधित किसी प्रकार का भी प्रार्थना पत्र सचिवालय में दिया जाना हो तो वह सचिवालय स्थित प्रवेश पत्र कार्यालय में अपना पत्र डाक जमा करा सकता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव लागू होंगे।