देहरादून 29 सितम्बर, उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने प्रदेश में विद्यालयों के संचालन को लेकर समय निर्धारित कर दिया है। इस संबंध में ओदश जारी किए गए हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड सीमा जौनसारी ने प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश पत्र में कहा है कि राज्य के समस्त विद्यालयों का संचालन समय ग्रीष्मकाल में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रातः 8 बजे से अपराहन 1 बजे तथा शीतकाल में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 9.30 बजे से अपराहन 3.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। उपरोक्तानुसार विद्यालयों का संचालन करने एवं शासन द्वारा निर्गत एसओपी का अनुपालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।