देहरादून 19 मार्च, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया कमेटी की नव नियुक्त अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी की अनुमति एवं अनुमोदन के उपरान्त प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की मौजूदा कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए नई जिला/शहर कमेटियों के अध्यक्षों की घोषणा की गई हैं (सूची सलंगन है)
प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया कमेटी की चेयरमैन शिल्पी अरोड़ा ने विज्ञप्ति के माध्यम से उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की मौजूदा कमेटी को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया गया है। उन्होने निवर्तमान जिला/शहर अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया विभाग को दिए गए योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्टी के निवर्तमान पदाधिकारियों को पार्टी संगठन में पूरा सम्मान देते हुए उन्हें प्रदेश स्तरीय कमेटी में समायोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मेहनती निष्ठावान और समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी जल्द ही अपनी टीम में शामिल करते हुए पुराने और प्रोफेशनल लोगों का समावेश करके उन्हें प्रदेश, जिला, महानगर, ब्लॉक, नगर और न्याय पंचायत इकाइयों में शामिल किया जायेगा। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे अभियान ज्वाईन काॅंग्रेस सोशल मीडिया के तहत जिन लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया उन्हें भी चयन के आधार पर प्रदेश सोशल मीडिया विभाग की टीम में शामिल किया जायेगा।
इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया से जुडने के लिए 9853535382 नम्बर जारी करते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से कांग्रेस सोशल मीडिया से जुडने का आह्रवान किया है।
देहरादून पछुवादून हर्षुल शर्मा
देहरादून महानगर मधुसूदन सुंदरियाल
देहरादून परवादून नईम अहमद
उत्तरकाशी उत्तरकाशी दिवाकर प्रसाद भट्ट
पुरोला लोकेश चैहान
टिहरी गढ़वाल टिहरी गढ़वाल शक्ति प्रसाद जोशी
देवप्रयाग अभय बिजल्वाण
चमोली चमोली मनोज रावत
पौड़ी गढ़वाल पौड़ी गढ़वाल रोहित भट्ट
कोटद्वार नितिन रावत
रूद्रप्रयाग रूद्रप्रयाग देवेन्द्र भंडारी
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ त्रिभुवन चुफाल
डीडीहाट बलवंत कठेैत
चम्पावत चम्पावत हेमंत कुमार कापडी
अल्मोड़ा अल्मोड़ा अमित बिष्ट
रानीखेत भगत रावत
उधमसिंह नगर उधमसिंह नगर अक्षय बावा
काशीपुर नितिन कौशिक
रूद्रपुर श्यामल मंडल
नैनीताल जिला नैनीताल जिला हिमांशु गांधी
हल्द्वानी शहर हिमांशु जोशी
बागेश्वर बागेश्वर धीरज कुमार
हरिद्वार जिला महानगर हरिद्वार आकाश बिरला
हरिद्वार ग्रामीण विकास सिंह
महानगर रूड़की सूरज नेगी