देहरदुन, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के दौरे के दौरान सरकार को चुनौती देते हुए विकास के पांच काम बनाने को कहा था, इसके जवाब में क्रेन मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि हम पांच नहीं हम विकास के 100 काम गिना सकते हैं। इस बहस के बीच एक बयानबाजी का दौर चल पड़ा और मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक को पत्र लिख कर एक मंच पर बहस की चुनौती दे डाली वही नहीं सिसोदिया ने इसके लिए तारीख भी तय कर दी और कहा कि वह 4 और 6 जनवरी को बहस के लिए तैयार हैं, देहरादून या दिल्ली में कहीं पर बहस हो सकती है। दोनों की बयानबाजी से राजनीति उत्तराखंड की राजनीति अचानक गर्म हो गई कांग्रेस पार्टी की एक नजर आप और भाजपा की जवाबी जंग पर है ।
रविवार को सिसोदिया के पत्र के जवाब में मदन कौशिक ने एक लंबी जवाबी पत्र लिखा और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी प्रहार किया और यह भी कहा कि प्रदूषण जल शिक्षा पुस्तकालय और अन्य क्षेत्रों में दिल्ली सरकार ने भी कुछ नहीं किया। ।आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता की उम्मीदों से खेलती रही कभी पंजाब तो कभी यूपी में तो कभी उत्तराखंड की बातों को लगता है कि क्या क्रेन मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार में बहुत विकास के कार्य किए हैं।
भा जा पा व आम आदमी पार्टी के इस जबानी जंग को कांग्रेस पार्टी भी देख रही है।
देखिए मदन कौशिक का पत्र