देहरादून, उत्तराखंड में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सरकार को सर्वप्रथम बेरोजगारी के मसले पर घेरा। 2020 में सरकार ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी परंतु 2021 में कहा गया कि उन्होंने 7 लाख लोगों को रोजगार दिया। जब पूछा गया कि रोजगार के आंकड़े बढ़ने के बजाय कम कैसे हो गए तो सरकार इस सवाल पर असहज नजर आई। सरकार द्वारा रोजगार के झूठे आंकड़ों के माध्यम से गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा इस सवाल का संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं देने पर कांग्रेस ने सदन से वाक-ऑउट किया, वाक-ऑउट करने वालों में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक करण माहरा, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक हरीश धामी, विधायक मनोज रावत, विधायक काज़ी निजामुद्दीन, विधायक ममता राकेश, विधायक आदेश चौहान, विधायक फुरकान अहमद आदि मौजूद रहे।




