24 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

बेरोजगारी , शिक्षा,स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर युकेडी ने किया सीएम् आवास कूच

देहरादून, उत्तराखंड क्रान्ति दल ने बेरोजगारी , शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले तथा पर्वतीय भूभाग से पलायन रुक सके आदि मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। उत्तराखंड क्रान्ति दल की रैली ने गांधी पार्क से मार्च किया।मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई और कार्यकर्ताओं को न्यूकेंट रोड बैरिकेड पर रोकने के बाद ये अपने नेताओं के साथ वहीँ धरने पर बैठ गए और अपना ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रशासन द्वारा प्रेक्षित किया उत्तराखंड क्रान्ति दल ने अपने मांग पत्र में बेरोजगारी आदि के मुद्दों को लेकर मांग की

1:-राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार की ठोस व कारगर नीति बनायें।
2:-राज्य के सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर समान शैक्षिक स्तर की सीधी भर्ती की जाय।तथा उपनल व पी०आर०डी० से सविंदा भर्ती पर अविलम्ब रोक लगे।
3:-राज्य की समूह ग की भर्ती को लोक सेवा आयोग की परिधि से तत्काल बाहर किया जाय, तथा भर्ती प्रकिया के लिये मूलनिवास एवम सेवायोजन पंजीकरण अनिवार्य किया जाय।
4:- सरकारी विभागों में समान स्तर की शैक्षिक योग्यता वाले रिक्त पदों की भर्ती परीक्षाओं को एक साथ करायी जाय। शिक्षा विभाग में वर्तमान प्रवक्ता भर्ती प्रक्रिया पूर्व नियमावली-2015 के तहत किया जाय।
5:-विगत फोरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के मद्देनजर परीक्षा को तत्काल रद्द करते हुये नयी भर्ती प्रक्रिया की जाय, तथा पूर्व में हुई सरकारी विभागों के लिये लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा परिणाम घोषित किया जाय।
6:- संपूर्ण प्रदेश में स्वरोजगार के लिए बेरोजगारों को निशुल्क भूमि आवंटन की जाए देहरादून नगर निगम सहित सभी नगर निगम के अंतर्गत प्रस्तावित वेंडर जोनों की तरह प्रत्येक नगर निगमों व अन्य निकायों में वेंडर जोन खोले जाय।
दल मांग करता है कि वेंडर जोनों के लिये एक समान वेंडर नीति के अंतर्गत मूलनिवास की अनिवार्यता की जाय तथा राज्य के मूलनिवासियों को ही वेंडर लाइसेंस दिये।
7:- राज्य सरकार प्रवासियों के लिये रोजगार उपलब्ध न करे सकने के कारण वापसी कर रहे है। जो कि शर्मनाक है।सरकार श्वेत पत्र जारी करे कि अभी तक कितने प्रवासियों को रोजगार दे पायी है किस मद के अंतर्गत दिया गया। तथा दल मांग करता है कि प्रवासियों को आत्म निर्भर भारत योजना के तहत रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करवायें।
8:-राज्य की अनुदानित कॉलेजों में अनुदान को यथावत बनाये रखे। पूर्व व्यवस्था के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाय।
9:- राज्य आंदोलनकारियों की चिन्हीकरण प्रक्रिया में जांच उपरांत लंबित आवेदनों पर अविलम्ब उचित निर्णय लिया जाय।तथा क्षैतिज आरक्षण पूर्व की भांति लागू किया जाय।
10;- सरकार द्वारा घोषित उर्दू टीचर्स व अनुवादकों की भर्ती स्थानिय युवाओं की जाय

उत्तराखंड क्रान्ति दल की रैली ने गांधी पार्क से मार्च किया।मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई  दल पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बी०डी० रतूड़ी, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल,केंद्रीय उपाध्यक्ष ओमी उनियाल, लताफत हुसैन,अधिवक्ता एन के गुसाई, आनंद सिलमाना, देवेंद्र कंडवाल, देवी व्यास, महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय,बहादुर रावत,के एन डोभाल, प्रताप कुँवर,रेखा मिंया, प्रवक्ता सुनील ध्यानी, शांति भट्ट,देवेंद्र चमोली, राजेश्वरी रावत,प्रमिला रावत, राजेन्द्र बिष्ट, धर्मेंद्र कठैत, शिव प्रसाद सेमवाल, संजय संजय बहुगुणा, अशोक नेगी, किरन रावत कश्यप, नवीन भदुला, पीयूष सक्सेना, मिनाक्षी सिंह, दीपक रावत, राजेन्द्र प्रधान, सनी भट्ट, आशीष भट्ट, सुमन राणा, शकुंतला रावत, चंद्र सुंदरियाल, मिनांक्षी घिल्डियाल, समीर मुंडेपी,सोमेश बुडाकोटी,पंकज पैन्यूली,आशुतोष भंडारी,सीमा रावत,कमल कांत,वीरेश चौधरी,बृजमोहन सजवाण, सिंह,श्याम सिंह रमोला, राकेश बिष्ट, अरुण पंवार, विनीत सकलानी, विद्या दत्त ध्यानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!