23.8 C
Dehradun
Sunday, July 6, 2025

बड़ी खबर -फर्जी नोटिस बना कर प्राधिकरण के नाम से अवैध वसूली करने वाले दो कथित पत्रकार गिरफ्तार

रुद्रपुर : जिला विकास प्राधिकरण का फर्जी नोटिस बना कर लोगो से अवैध वसूली करने के मामले में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से प्राधिकरण की फर्जी मुहर, अवैध वसूली किए 12 हजार सहित एक बाइक और एक विल्चेयर बरामद की है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक मुकदमे दर्ज है|

  • अवैध वसूली करने वाले अपराधियों पर एसएसपी डा मंजुनाथ टी सी का सख्त एक्शन।
  • जिला प्राधिकरण रुद्रपुर के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तों को उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।
  • जिला प्राधिकरण रुद्रपुर के नाम से कूट रचित दस्तावेज बनाकर, कर रहा था अवैध वसूली।
  • पुलिस टीम हेतु एसएसपी महोदय द्वारा की गई 1500 रुपये के ईनाम की घोषणा।

 

कोतवाली रुद्रपुर में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 532/2023 धारा 420/468/384 भादवि० बनाम मो० सलीम खान आदि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक अर्जुन गिरी के सुपुर्द की गयी|

मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी नगर रूद्रपुर के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में शीघ्र मामले के खुलासे व अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी।

 

मामले के खुलासे हेतु गठित की गयी टीमों द्वारा 05 घण्टे के भीतर ही पतारसी सुरागरसी करते हुए अभि० सलीम खान पुत्र गुलाम नवी नि० गांधी कालोनी रुद्रपुर व अभि० वरुण बाँध पुत्र मलुब सिंह बाँध नि० शेखपुरी थाना जानी मैरठ हाल भूतबंगला रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया|

 

अभियुक्त गणो की निशादेही पर उनके द्वारा विकासप्राधिकरण के नाम से कूटरचित नोटिस जारी करने में उपयोग में लाये जा रहे दो मोहरे एवं 09 लिफाफे 12000 रुपये तथा घटनामें प्रयुक्त किये 01 मो०सा० व 01 व्हील चेयर तथा अभियुक्त गण दद्वारा जारी किया कूटरचित नोटिस ( अकबर टूल्स गांधी कालोनी के नाम पर जारी किया गया ) जिला विकास प्राधिकरण रुद्रपुर का नोटिस बरामद किया गया।

 

अभियुक्त गण का आपराधिक इतिहास

  1. सलीम खान पुत्र गुलाम नबी
    FIR NO 173/09 U/S 420 IPC
    2 . FIR 250/09 US 420/467/468/471 IPC
  2. FIR NO 252/09 US 420/467/468/471 IPC
    FIR NO 253/09 US 420/467/468/471 IPC

5.FIR NO 254/09 US 420/467/468/471 IPC
6.FIR NO 397/09 US 2/3 गैंगस्टर एक्ट
7.FIR NO 532/23 US 420/468/384 / 34 IPC चालानी कोतवाली रुद्रपुर

2.अभि० वरुण बाँध पुत्र मलुब सिंहं

  1. FIR NO 626/19 US 60 EX Act
  2. FIR NO 634/19 us 60 ex act
  3. FIR NO 46/20 us 60 ex at
    चालानी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!