उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे। बुधवार को त्यूणी अटाल मार्ग पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 6 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। स्थानीय व्यक्ति द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि डूंग के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार संख्या UK07DU-4719 में सवार होकर 6 लोग विकास नगर ने त्यूणी जा रहे थे। इसी दौरान त्यूणी अटाल मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार सभी 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने फौरन रेस्क्यू शुरू किया और पुलिस को खबर दी। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, शवों को खाई से निकालने की कोशिश जारी है। गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।
*मृतको का विवरण:-*
1.श्री सूरज उम्र 25 वर्ष सुख बहादुर
निवासी :- त्यूणी देहरादून
2. श्री संजू उम्र 25 वर्ष पुत्र सुख बहादुर
निवासी :- त्यूणी देहरादून
3. शीतल 24 वर्ष पत्नी सूरज
निवासी :- त्यूणी देहरादून
4. संजना उम्र 22 वर्ष पुत्री बल बहादुर
निवासी :- त्यूणी देहरादून
5. श्री दिव्यांश उम्र 11 वर्ष जीत बहादुर
निवासी :- त्यूणी देहरादून
6. श्री यश उम्र 6 वर्ष पुत्र सूरज
निवासी :- त्यूणी देहरादून
जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 35 वर्ष घायल है।