देहरादून। जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर से कुछ दूरी पर स्थित कुंजौ गाँव से शुरू होता है एक अद्भुत सफ़र। कुंजौ मैकोट से रुद्रनाथ यात्रा मार्ग पर 8 किलोमीटर की रोमांचक चढ़ाई पार करने के बाद आप पहुँचते हैं समुद्र तल से 2650 मीटर ऊँचाई पर स्थित तोली ताल। हिमालय की गोद में बसी यह खूबसूरत अल्पाइन झील न सिर्फ अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती है बल्कि यह श्री रुद्रनाथ और श्री कल्पेश्वर महादेव की तीर्थयात्रा से भी जुड़ी हुई है। तो अगली बार चमोली आएं, तोली ताल की वादियों में ज़रूर खो जाएं।