देहरादून, शिकायतकर्ता अशोक सिंह पुत्र शान सिंह निवासी मलूका वाला थाना विकासनगर देहरादून मे 6 मार्च 2022 को एक लिखित तहरीर देकर बताया कि वादी की दुकान मलूकावाला से अज्ञात चोरों द्वारा तारों के बंडल पानी की टोंटी चोरी कर लिए उक्त संबंध में प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर धारा 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
अभियोग के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए पुराने चोरों का सत्यापन किया गया मुखबीर मामूर किए गए, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर चोरी गए माल के साथ तीन महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है महिला अभियुक्तो को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त माया देवी पत्नी बल्लू निवासी त्यागी रोड निरंकारी भवन के सामने कोतवाली नगर देहरादून उम्र 45 वर्ष, रूना पत्नी मनोहर निवासी उपरोक्त उम्र 37 वर्ष, उसी उर्फ कुल्फी पत्नी पोपी निवासी उपरोक्त उम्र 50 वर्ष।
चोरी का बरामद माल तार के बंडल – 6 अलग-अलग कंपनी के, पानी की टोटी -4, कंसील्ड -8 बिजली में पानी का अन्य सामान
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक नीमा रावत कोतवाली विकासनगर, महिला कांस्टेबल कमलेश, महिला कांस्टेबल ज्योति, कांस्टेबल चमन सिंह और कांस्टेबल अश्वनी कुमार आदि।