- एक एक्सईन और दो एई पर गिरी गूलर पुल गिरने की गाज
- प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून से किया अटैच
- यह कार्रवाई मुख्य अभियंता एनएच शरद कुमार की तकनीकि जांच रिपोर्ट पर की है।
देहरादून, 26 नवम्बर गूलर मे पुल गिरने के मामले में उत्तराखंड शाृसन ने तीन इंजीनियरों को प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून से अटैच कर दिया है।
चार दिन पहले ऑल वेदर रोड पर गूलर में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग भरभराकर गिरने से मजदूर की मौत के मामले में शासन ने तीन दोषी अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है सचिव आरके सुधांशु ने यह कार्रवाई मुख्य अभियंता एनएच शरद कुमार की तकनीकि जांच रिपोर्ट पर की है। जारी आदेश के अनुसार एनएच डिवीजन, पीडब्ल्यूडी श्रीनगर के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार बिजल्वाण और सहायक अभियंता मनोज कुमार और मृत्युंजय शर्मा को तत्काल प्रभाव से प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून से अटैच कर दिया है।