28.1 C
Dehradun
Sunday, July 20, 2025

आज से बदल जाएंगे ये 5 नियम, आम आदमी के बजट पर पड़ेगा सीधा असर

आज होने वाले बदलावों में रसोई गैस के दाम से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमत तक कई बदलाव शामिल हैं। इन वित्तीय बदलावों का असर व्यापारियों से लेकर आम आदमी के बजट पर पड़ेगा। बता दें कि हर महीने की शुरुआत में कंपनियां रसोई गैस की कीमतों को तय करती हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। आइए आपको बताते हैं नवंबर में होने जा रहे इन बदलावों के बारे में।

रसोई गैस की कीमत में राहत मिलने की उम्मीद नहीं।

हर महीने की पहली तारीख को कंपनियां एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी की कीमतों को तय करती हैं। कई बार कंपनियां कीमतों को स्थिर भी रखती हैं। इस बार नवंबर में त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में कीमतों के बढ़ने पर आम आदमी पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।

जीएसटी के नियम।

आज एक नवंबर से जीएसटी से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक नवंबर से 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा के कारोबार करने वाले फर्मों को एक नवंबर से 30 दिनों के अंदर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना पड़ेगा।

पॉलिसी शुरू कराने का मौका।

अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम की बंद पॉलिसी को चालू कराना चाहते हैं तो आपके पास आखिरी मौका है। बीते दिन यानी 31 अक्टूबर तक था। एक नवम्बर के बाद इसे चालू कराने पर आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इंपोर्ट को लेकर डेडलाइन।

30 अक्तूबर तक सरकार ने HSN 8741 कैटेगरी के अंदर आने वाले लैपटॉप, टैबलेट और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के इंपोर्ट पर छूट दी थी। हालांकि, एक नवंबर से सरकार इसको लेकर नियमों में बदलाव करेगी या नहीं? इस विषय पर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

शेयर बाजार में चुकाना पड़ेगा अतिरिक्त पैसा।

बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 20 अक्तूबर को एलान किया था कि नवंबर की पहली तारीख से इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में लेन-देन पर शुल्क बढ़ जाएगा। ऐसे में नवंबर की पहली तारीख से शेयर बाजार में लेन-देन पर निवेशकों को कुछ अतिरिक्त पैसा चुकाना पड़ सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!