देहरादून/हरिद्वार, आज शनिवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद में और शुक्रवार को देहरादून में पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ खेली गई होली, सब से पहले डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत को अधिकारीगण द्वारा अबीर-गुलाल से टीका लगाया गया तत्पश्चात लगभग सभी उपस्थित अधिकारीगण व कर्मचारीगण ने जमकर होली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे पर अबीर- गुलाल वह रंगो व पानी का छिड़काव करते हुए होली की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई।
होली के पर्व के अवसर पर देहरादून में डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा जनपद देहरादून में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा पुलिस परिजनों के साथ अपने आवास पर होली मनाई गई। इस दौरान महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों व पुलिस परिजनों को रंग लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों व पुलिस परिजनों द्वारा भी एक- दूसरे को गुलाल लगाकर होली के पावन पर्व को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
होली मिलन कार्यक्रम के दौरान जनपद देहरादून के समस्त राजपत्रित अधिकारी, नगर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी तथा पुलिस लाइन से आए पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों के परिजन मौजूद रहे।
इस मौके पर हरिद्वार में डीआईजी/एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत, एसपी रूरल प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी क्राईम मनोज कत्याल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव, सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर पंकज कुमार गैरोला, सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान, सीओ रूड़की विवेक कुमार, सीओ ओपीएस निहारिका सेमवाल, आरआई, पेशकार, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे। सभी ने रंगो के त्यौहार होली का खूब आनंद लिया।