19 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

कोरोना से जान गंवाने वाले व्यापारियों को आर्थिक सहायता दे सरकार, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति उत्तराखंड ने की मांग

देहरादून16 जून, आज बुधवार को प्रातः 10 बजे प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति उत्तराखंड रजिस्टर्ड के तत्वाधान में सभी सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश में कोरोना महामारी के असर से उत्पन्न स्थिति पर विचार किया गया। प्रदेश महामंत्री विनय गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने अपने बहुत से उद्योगपति एवं व्यापारी साथियों को खोया है। यह बहुत ही मार्मिक विषय रहा
इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और सहमति इस बात पर बनी कि इस संबंध में प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति प्रदेश में हमारे जो साथियों ने जान गंवाई हैं। उनके परिवारों की सहायतार्थ संस्था द्वारा केंद्र अथवा राज्य सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान कराने का प्रयास किया जाएगा। सभा में सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया की वे अपने-अपने स्तर से ऐसे सभी साथियों की लिस्ट तैयार कर करें और उसको संग्रहित करें । संस्था की ओर से ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु यथासंभव प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में माननीय मंत्री सुबोध उनियाल से भी चर्चा हुई थी और उनके संज्ञान में इस बात को लाया गया था, उनसे मांग की गई थी की महामारी एक्ट में व्यापारिक को आर्थिक सहायता दिया जाना अति आवश्यक है, तथा जीएसटी कानून में भी व्यापारी को इंश्योरेंस प्रदत्त है इसमें कोविड-19 को भी शामिल किया जाना आवश्यक है। जिससे व्यापारिक आर्थिक हानि जीएसटी के माध्यम से भी कुछ भरपाई की जा सके। सभा में सोमवार को रही बाजार में अत्यधिक भीड़ पर भी चर्चा की गई क्योंकि बाजार कम समय के लिए खुल रहा है इसकी अत्यधिक भीड़ बाजार में उमड़ रही है। अगर लगातार कम से कम 5 दिन बाजार पर्याप्त समय के लिए खोला जाएगा तो बाजार में भीड़ कम होने के संभावना बन जाएगी। इसी बात को माननीय मंत्री सुबोध उनियाल फिर से मुलाकात कर बाजार को सप्ताह में पाँच दिन खुलवाने के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एनपी दीवान, प्रदेश महामंत्री विनय गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल, गढ़वाल प्रभारी श्री विनोद गोयल, दून महानगर अध्यक्ष आनंद स्वरूप गुप्ता, महानगर दून महामंत्री विवेक अग्रवाल, ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, श्रीनगर गढ़वाल अध्यक्ष सुजीत अग्रवाल, कोटद्वार देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम सुंदर गोयल, रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, रुद्रपुर महानगर महामंत्री  रविंद्र अग्रवाल, सितारगंज अध्यक्ष महेश चंद्र सिंघल, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश गर्ग, हलवाई एसोसिएशन के महामंत्री अरविंद गोयल, ज्वेलर्स एसोसिएशन से शिवम सिंगल, ब्रिक फील्ड एसोसिएशन से विनोद सिंघल, होटल एसोसिएशन से राजेश गर्ग, अनिल गर्ग, वेडिंग प्वाइंट एसोसिएशन से योगेंद्र गुप्ता, झंडा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवंत राय गाबा, कपड़ा एसोसिएशन से विवेक अग्रवाल, अंशुमन गुप्ता, अशोक गुप्ता,  अनुराग अग्रवाल, मोहन विरमानी, देवेंद्र गोयल, संजीव गुप्ता, राकेश महेंद्रु, राजकुमार अरोड़ा, महावीर प्रसाद, सुधीर अग्रवाल, अजय गर्ग इत्यादि सम्मिलित हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!