10.8 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में कोविड-19 में फर्जी बिलों की शिकायत और नमामि गंगे में गड़बड़ियों की शिकायत पर जिलाधिकारी को जांच के दिए आदेश

  • मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के नैताला में रात्रि चौपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, सभी 18 शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण

देहरादून 3 अप्रैल, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिले के ग्राम नैताला (रैथल, भटवाङी और बारसू) में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल में वर्चुअल प्रतिभाग किया। उन्होंने चैपाल में प्राप्त कुल 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 में फर्जी बिलों की शिकायत और नमामि गंगे में गड़बड़ियों की शिकायत पर जिलाधिकारी को 10 दिन में जांचकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने पर भी जोर दिया।
रात्रि चौपाल में एक महिला ने गांव में एएनएम सेंटर खुलवाने की मांग की। सीएमओ उत्तरकाशी ने बताया कि एएनएम सेंटर का भवन है, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण यह संचालित नहीं हो पा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने एएनएम सेंटर में एएनएम और फार्मासिस्ट की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। नैताला के बीडीसी सदस्य ने बताया कि नैताला के समीप स्थित तोक में 300-400 लोग रहे हैं, लेकिन वहां सड़क नहीं है। दो बार शासन से एस्टीमेट वापस आ चुके हैं। मुख्यमंत्री ने शीघ्र गांव तक सड़क बनाने के निर्देश दिए।
एक ग्रामीण ने कहा कि गांव में अभी तक पशु चिकित्सालय का भवन नहीं बन पाया है। मुख्यमंत्री ने शीघ्र भवन निर्माण के निर्देश दिए। नैताला से जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि उनके यहां नमामि गंगे के तहत घाट स्वीकृत था, लेकिन बाद में उसे निरस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के किनारे स्थित पर्यटन स्थलों के समीप दीवार बनाना आवश्यक है। बरसात में क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा होता है। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को शीघ्र प्रस्ताव देकर निर्माण करवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे योजना में घोटाले की सूचना मिलने की बात कही और इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के निर्देश दिए। नैताला ग्रामसभा की महिलाओं के समूह की सुनीता भट्ट ने गांव में दुग्ध डेयरी खोलने के लिए जगह नहीं मिलने की बात कही। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को शीघ्र जमीन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। एक अन्य व्यक्ति ने गांव के समीप 1955 में बनी 4 किमी लंबी नहर का जीर्णोध्दार नहीं होने की बात उठाई। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को जिला योजना की बैठक में यह मामला रखने के निर्देश दिए।
गांव की पूजा राणा ने बताया कि इंटर कॉलेज की बिल्डिंग में पर्याप्त कमरे नहीं हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कमरों का शीघ्र निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्याप्त बजट फंडिंग की व्यवस्था है। कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी, एसपी, सीडीओ तथा स्थानीय और आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!