24.6 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने की विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई

देहरादून। उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी की अध्यक्षता में कार्यालय में विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई की गई। आयोग में शिकायतकर्ता सरोज कुमार देहरादून, श्रीमती माया देवी हरिद्वार, मुकेश कुमार उधमसिंहनगर, सतबीर सिंह उधमसिंह नगर, कुलबीर सिंह उधमसिंह नगर, श्रीमती खुशबु उधमसिंह नगर, मुस्ताक आलम देहरादून, हेतराम उधमसिंहनगर, रोहित शाक्य देहरादून और वासुदेव कुशवाहा देहरादून के कुल 10 शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई की गई। आयोग के अध्यक्ष ने सर्वप्रथम शिकायत कर्ताओं का पक्ष सुना। सरोज कुमार जनपद देहरादून के सामान वापस दिलाए जाने संबंधी शिकायती प्रकरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून की और से एसएसआई उपस्थित रही। सुनवाई में अध्यक्ष द्वारा विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि को प्रार्थी का सामान प्रतिवादी से तत्काल वापस दिलाए जाने के निर्देश दिए गए तथा कृत कार्यवाही से 15 दिन के भीतर आयोग को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। श्रीमती माया देवी हरिद्वार के ज्येष्ठता निर्धारण संबंधी प्रकरण पर आयोग द्वारा निदेशक, कृषि, उत्तराखंड को सुनवाई में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था, किन्तु उनकी ओर से कोई सक्षम अधिकारी, जो प्रकरण पर निर्णय ले सके, के उपस्थित न होने पर आयोग द्वारा रोष व्यक्त किया गया है तथा अध्यक्ष द्वारा दूरभाष पर निदेशक, कृषि, उत्तराखंड से वार्ता करने पर श्रीमती माया देवी के शिकायती प्रकरण का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। सतबीर सिंह, उधम सिंह नगर के शिकायती प्रकरण पर विभाग द्वारा प्रेषित रिपोर्ट की छायाप्रति शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई गई तथा शिकायतकर्ता को निर्देश दिए गए हैं कि यदि उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधमसिंहनगर से उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के संबंध में आपत्ति हो, तो वे लिखित रूप में आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें। मुस्ताक आलम, देहरादून के जीपीएफ सुविधा का लाभ दिए जाने संबंधी प्रकरण पर महालेखाकार, उत्तराखण्ड, प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड पेयजल निगम, देहरादून, प्रमुख अभियंता, उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग, देहरादून को सुनवाई में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों को अध्यक्ष द्वारा प्रकरण का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। श्री हेतराम, उधमसिंहनगर के भूमि संबंधी मामले में धोखाधड़ी संबंधी प्रकरण पर तहसीलदार, काशीपुर को तत्काल प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। श्री रोहित शाक्या, देहरादून के बकाया भुगतान तथा सुरक्षा संबंधी शिकायती प्रकरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून की ओर से उप निरीक्षक उपस्थित रहे तथा अध्यक्ष द्वारा विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि को तत्काल प्रार्थी को पैसा वापस दिलाए जाने के निर्देश दिए गए। सुनवाई में आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी, आयोग के सचिव गोरधन सिंह, सदस्य विनोद नाथ, प्रहलाद चौधरी, सतीश पाल, महेन्द्र कुमार वर्मा, मोहब्बत सिंह नेगी, सज्जाद अहमद, कमलेश कुमार, चमन लाल तथा आयोग के कार्मिक मोहित, माया, गोपाल, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!