देहरादून/ मसूरी, बीते साल 20 फरवरी 2021 को वादी कमल सिंह (काल्पनिक नाम) निवासी मसूरी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री अभिलाषा(काल्पनिक नाम ) के बिना बताये घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाना मसूरी पर सूचना दी गयी। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तत्काल गुमशूदगी दर्ज कर तलाश शुरु की गयी। गुमशूदगी की जांच से प्रकाश में आया कि उक्त नाबालिग युवती को शिवम बांगड़ी नामक युवक बहलाफुसला कर भगा कर ले गया है। इस पर तत्काल गुमशूदगी को अभियोग में तरमीम किया गया। अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये थे जिनके अनुपालन में एसपी सिटी सरिता डोबाल वसीओ मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया । आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिशे दी गयी थी। काफी प्रयासों के उपरान्त भी जब आरोपी व अपहृता नही मिले तो माननीय न्यायालय से आरोपी की 82 सीआरपीसी की कार्यवाही करायी गयी। दिनांक 1 फरवरी 2021 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवम बांगडी उपरोक्त नगीना बिजनौर से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया। आरोपी को आज दि0 1 फरवरी 2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा अभियोग में धारा 376 भादवि 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी– शिवम बांगड़ी पत्र रामपाल निवासी मिरजालीपुर भारा थाना नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम– एसआई विनय शर्मा कोतवाली मसूरी, एसआई सुमेर सिंह कोतवाली मसूरी और महिला कॉन्स्टेबल कविता लिंगवाल आदि।