23.3 C
Dehradun
Saturday, September 7, 2024

इण्डियन आयल की पाईपलाईन पर कट लगा कर तेल चोरी करने का फरार मास्टरमाईन्ड अभियुक्त गिरफ्तार

  • चलती इण्डियन आयल की पाईपलाईन पर कट लगाने वाला फरार मास्टरमाईन्ड 5000 रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
  • गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चलती लाईन पर कट लगाने वाले उपकरण बरामद किये 

देहरादून, शिकायतकर्ता अभय चौहान सहायक प्रबन्धक उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस, इंण्डियन ऑइल कार्परेशन लिमिटेड ने बीती 25 जनवरी 2021 को  तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरो द्वारा इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड के भूमिगत कुरुक्षेत्र- रुडकी – नजीबाबाद पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन में चोरी करने विषय में जिसके आधार पर थाना में अज्ञात मुकदमा दर्ज कराया गया तथा 6 अगस्त 2021 व  14 अक्टूबर 2021 को वादी नवनीत कुमार प्रचालन प्रबन्धक, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस, इंडियन ऑइल कार्पोरेश लिमिटेड, ग्रामः लंडौरा, रुडकी द्वारा इडियन आयल की पाईपलाईन मे कट लगाकर तेल चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात चोरो के विरुद्ध मुक़दमे दर्ज किये गये। इस तरह के अपराध की बार बार पुनरावृत्ति होने के कारण डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा अपराध की सवेंदनशीलता को देखते हुए एसपी ग्रामीण महोदय को तत्काल अपने पर्येवेक्षण मे टीमे गठित कर अनावरण के निर्देष दिये गये। एसपी ग्रामीण द्वारा सीओ मंगलौर के निकट पर्येवेक्षण मे अलग अलग टीमे गठित की गयी। अब तक उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश मे हुई पूर्व घटनाओ का डाटा संकलित कर विशलेषण किया गया तथा उपरोक्त घटनाओं में गिरफ्तार हुए अभियुक्तो की सत्यापन की कार्यवाही की गयी तथा सभी घटनास्थलो का मोबाईल प्रोवाईडर का डेटा डम्प सरक्षित कर विशलेषण किया गया तथा समय समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा घटना के अनावरण के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये परिमाण स्वरुप दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम फकरेडा के पास 9 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया था।

1- शुभम कुमार पुत्र श्री ब्रहम्पाल सिंह निवासी ग्राम फकरेडा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उप्र उम्र 23 वर्ष 2- शहजाद पुत्र स्व. शहीद निवासी नन्हेडा अन्नतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 29 वर्ष को चोरी के डीजल के केन के साथ गिरफ्तार किया गया विवेचना मे प्रकाश मे आया कि तेल चोरी करने वाला एक सगंठित काफी बडा गिरोह है जिसमें 08 अभियुक्त 1- अभियुक्त सन्दीप पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बुढैडा थाना छपरौली जिला बागपत 2. अभियुक्त शुभम पुत्र जनेश्वर निवासी ढाढेकी थाना लक्सर जिला हरिद्वार 3- अभियुक्त अजीत पुत्र मोल्हड़ निवासी ढाढेकी थाना लक्सर जिला हरिद्वार 4. अभियुक्त गुरमीत उर्फ काला पुत्र मदन निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनि0 जिला सहारनपुर 5. अभियुक्त शुभम पुत्र नैन कुमार निवासी ग्राम सांपली थाना सरसावा जिला सहारनपुर 6.अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम भूरा कन्डेला थाना कैराना जिला शामली 7. अभियुक्त अजय पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनि0 जिला सहारनपुर 8- अभियुक्त उदित पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी कस्बा व थाना भोपा जिला सहारनपुर उप्र को थाना सरसावा जनपद सहानरपुर 9- अभियुक्त पीतम उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी कुआखेडा थाना लक्सर जिला हरिदवार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। परन्तु चलती लाईन पर कट लगाने वाले मुख्य अभियुक्त विनित पुत्र रविन्द्र कुमार मुजफ्फरनगर निवासी मौके से फरार हो गया था।

घटना का मास्टरमाईन्ड चलती लाईन पर कट लगाने वाले मुख्य अभियुक्त विनित पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम तेजलहेडा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उप्र जो उपरोक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी के दिन से ही वाछिंत चल रहा था तथा उत्तर प्रदेश एंव उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु सभी सार्थक प्रयास किये जा रहे थे अभियुक्त अपनी उपस्तिथि को छुपाने के लिए घटना के बाद कवार्धा छत्तीसगढ चला गया अभियुक्त के विषय में जानकारी प्राप्त होने पर एसपी ग्रामीण महोदय द्वारा एक टीम तत्काल छत्तिसगढ के लिए रवाना की गयी जैसे ही पुलिस टीम छत्तिसगढ कवार्धा पहुची अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर छत्तिसगढ से फरार हो गया। पुलिस टीम भी पीछा करते हुए अभियुक्त के स्थाई पते ग्राम तेजलहेडा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर को तेजलहेडा पुलिया तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से इण्डियन आयल की पाईपलाईन पर कट लगाकर पाईप लगाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से सक्षम न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अभियुक्त ने बताया की मैं पहले वेल्डिंग का काम करता था एक दिन संदीप नाम का लड़का व एक अन्य व्यक्ति मुझसे आकर मिले संदीप ने मुझसे बताया कि मेरे साथ 8-10 लड़के इंडियन ऑयल की जाने वाली पाइपलाइन से तेल चोरी का काम करते हैं यदि तुम भी हमारे साथ काम करना चाहते हो तो काम के अच्छे दाम मिल जाएंगे साहब पैसों के लालच में आकर संदीप के साथ मिलकर काम करने लगा और अलग-अलग जगह तेल चोरी करने लगे जिसके मुझे अच्छे दाम भी मिलने लगे और सख्ती से पूछने पर बताया कि साहब मैने सदींप व उसके साथी के साथ मिलकर थाना भगवानपुर ,थाना लक्सर, थाना सरसावा व थाना गागलहेडी क्षेत्रो अलग-अलग जगहों पर इंडियन ऑयल की पाइप लाइन पर कट लगाकर पाइप वेल्डिंग कर तेल चोरी का काम करता था, साहब गलती हो गई है मैं पैसों के लालच में आ गया था माफ कर दो।

 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त विनित पुत्र स्व. रविन्द्र निवासी तेजलहेडा थाना छपार जिला मुजफ्फर नगर उप्र उम्र 23 वर्ष

इन अभियुक्तों का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है, इन पर 15 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3 लोक सम्पत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम  व धारा 379 /511 भादवि चालानी के तहत यूपी और उत्तराखंड में लगभग दर्जन भर मुक़दमे दर्ज हैं।

अभियुक्तों से बरामद सामान 
1-एक वेल्डिंग मशीन 2- एक वेल्डिंग होल्डर 3-एक अर्थिंग राड 4- वेल्डिंग इलैक्डाड (20 रॉड) 5- एक ड्रिल मशीन 6- एक काले रंग की केबल तार का बंडल जो लगभग 10-15 मीटर लंबा
मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसओ पीडी भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, एसआई जहांगीर अली (प्रभारी सीआईयू रुडकी), एसआई विपिन कुमार थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, एसआई कर्मवीर सिंह, कॉन्स्टेबल अशोक (सीआईयू रुडकी), कॉन्स्टेबल करन  थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, कॉन्स्टेबल गीतम सिह, कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार और कॉन्स्टेबल चालक लाल सिंह।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!