11.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

पहाड़ के गरीब युवक दिलवर सिंह नेगी के परिजनों की सुध लेने तक का समय नही आम आदमी पार्टी को: रावत (यूकेडी)

  • दिल्ली दंगो मे मारे गये उत्तराखण्ड के लाल दिलबर सिंह नेगी की जघन्य हत्या के आरोपियों को आम आदमी पार्टी पार्टी का संरक्षण: इं. डीपीएस रावत (यूकेडी)

देहरादून, दिल्ली दंगो मे मारे गये उत्तराखण्ड के लाल दिलबर सिंह नेगी की जघन्य हत्या के आरोपियों को आम आदमी पार्टी पार्टी का संरक्षण उत्तराखण्ड क्रांतिदल (डेमोक्रेटिक)के केन्द्रीय उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता इं•डीपीएस रावत ने आम आदमी पार्टी पर पहाड़ के एक गरीब लड़के दिलबर सिंह नेगी जो कि दिल्ली की एक बेकरी में काम करता था तथा जिसे जेहादी दंगाइयों ने बर्बरता की हदों को पार करते हुए बुरी तरह अंगभंग कर मार डाला उसके हत्यारों जिसमें मीडिया रिपोर्टों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की बड़ी भूमिका बताई गई है तथा दिल्ली दंगो में आम आदमी पार्टी के रूख को पहाड़ की जनता ने भली भांति देखा है तथा उत्तराखण्ड के लोग आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल तथा उनकी पार्टी को किसी भी तरह स्वीकार नही करेगी।
रावत ने कहा कि आम गरीब बेरोजगार पहाड़ी युवक की तरह अपने परिवार तथा अपने माता पिता की वृद्धावस्था में लाठी बनने के लिए रोजगार के लिए स्व. दिलवर सिंह नेगी दिल्ली में छोटी मोटी नौकरी कर अपने बूढ़े मां बाप तथा परिवार का भरण पोषण कर रहा था लेकिन मजहबी कट्टरता के शिकार जेहादी उन्मादियों ने उस गरीब पहाड़ी युवक को धारधार हथियारों से जघन्य तरीके से हत्या कर मार डाला। डीपीएस रावत ने कहा कि आप नेता मनीष सिसोदिया जहां उत्तराखण्ड में डिबेट की बात कर रहें हैं। रास्ट्रीय पार्टी से नहीं क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी डेमोक्रेटिक से डिबेट करे, दिल्ली के खोखले दावे व बिकास मॉडल का पूरे देश मे ढिंढोरा पीटने से कुछ नहीं होगा, जमानत भी नहीं बचा पाओगे उत्तराखण्ड मे अपनी पार्टी की। दिल्ली मे विकास पहले से हो रखा था, चुनाव मे कोई मुदा नहीं था आम आदमी पार्टी के पास, सिर्फ फ्री देने के अलावा!
आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ के केस दर्ज किया गया है. जारवाल के खिलाफ एक महिला से अभद्रता का आरोप है। महिला की शिकायत के बाद संगम विहार पुलिस स्टेशन में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकाश जारवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें प्रकाश देवली से विधायक हैं।
आम आदमी पार्षद ताहिर हुसैन,अपने फर्जी डिग्री धारी कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर तथा अपनी पत्नी को कथित रूप से घर में बुरी तरह पीटने के आरोपी सोमनाथ भारती जैसों के साथ ही गुप्ता बंधुओं को राज्यसभा सीट  और उत्तराखण्ड के गरीब युवक दिलबर सिंह नेगी के हत्यारोपियों के आम आदमी पार्टी से सम्बंध पर भी खुली डिबेट करनी चाहिए।इं.डीपीएस रावत ने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल  बीजेपी कांग्रेस आप पार्टी का उत्तराखण्ड में रोहिंग्याओं को बसाने का सपना कभी पूरा नही होने दिया जायेगा ।देवभूमि उत्तराखण्ड की पवित्रता और उसके धार्मिक महत्व को बनाये रखने के लिए यूकेडी डेमोक्रेटिक हर जरूरी कदम उठायेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!