देहरादून 2 फरवरी, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा द्वारा मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बर्न यूनिट की स्थापना के लिए पदों के सृजन के संबंध में एक पत्र चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी द्वारा जारी किया गया है। जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में नव स्थापित बर्न यूनिट के लिए 35 अस्थाई पदों के सृजन के लिए 28 फरवरी 2021 तक किए जाने के लिए राज्यपाल की स्वीकृति ली गई है। यह सभी पद अस्थाई प्रकृति के हैं और इन पर आउट सोर्स के माध्यम से भर्ती की जाएगी।