देहरादून, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, भारत सरकार के निर्देशन में गठित सड़क सुरक्षा समिति के दिशा निर्देशों के अनुपालन में 25 जुलाई 2022 को जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में आहूत गोष्ठी में अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून एवं अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, एनएच, परिवहन विभाग, नगर निगम एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा सभी से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सजग रहने तथा उप पर प्रभावी रोकथाम हेतु कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी । सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारक यथा वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करना, रेड लाईट जम्प, ओवर स्पीड / खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, ओवर लोडिंग तथा नशे की हालत में वाहन चलाना आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उन पर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये । रात्री में सफर करने वाले राहगिरों को स्ट्रीट लाईट के अभाव में सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है जिस हेतु सम्बन्धित विभाग को स्ट्रीट लाईट लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि शहर क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटना के स्थलों को चिन्हित कर जहां पर सम्भव हो ओवर स्पीड कैमरा स्थापित किये जाये तथा शहर क्षेत्रान्तर्गत जहां रम्बल स्ट्रीप लगाये जानें की आवश्यकता प्रतीत हो रही है वहां पर रम्बल स्ट्रीप लगाये जाये । शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण करनें वाले पर प्रभावी कार्यवाही करें, साथ ही शहर क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉट प्वाट्स पर यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाये रखने हेतु त्वरित कार्यवाही की जाये ।