रुद्रप्रयाग। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी द्वारा श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल (तिलणी) में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, महिला व बाल अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया। इस अवसर पर महिला आरक्षी पूनम द्वारा उपस्थित छात्राओं को आपातकालीन व तात्कालिक परिस्थितियों में सेल्फ डिफेंस (आत्मरक्षा) विषयक जानकारी प्रदान की गयी। पुलिस द्वारा आयोजित किये गये इस जनजागरुकता कार्यक्रम में 150 छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।