हरिद्वार, जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ़ते ही कच्ची शराब का बनाना और बिकना बढ़ जाता है, इसी अवैध शराब को पीने से हरिद्वार के ग्रामीण इलाके में 7 लोगों की मौत हो गई है। जिले में अवैध शराब का सिलसिला नया नहीं है यहाँ पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं 2019 में भी जहरीली शराब पीने से हुई थी करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है।
थाना पथरी क्षेत्रान्तर्गत एक ही दिन में कई व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु होने, जिसमें अवैध शराब की भूमिका पाए जाने एवं आगामी चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के प्रचलन को नियंत्रित न कर पाने आदि के कारण थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल राकेश नेगी, कॉन्स्टेबल संदीप एवं कॉन्स्टेबल पंकज कुमार को निलंबित (सस्पेंड) किया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने उक्त प्रकरण में एसआईटी का गठन किया गया है
एएसपी रेखा यादव (प्रभारी)
निरीक्षक पृथ्वी सिंह रावत (विवेचक)
उप निरीक्षक मनोज नौटियाल (सदस्य)