चमोली। गोपेश्वर में नशे के शौकीनों पर पुलिस की कड़ी नज़र हैं, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने रौली-घिघंराण रोड पर देर सांय तक चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार द्वारा जनपद की कमान संभालने के बाद से ही चमोली पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्रभाव से बचने और समाज में जागरूकता लाने हेतु निरंतर सशक्त अभियान चला रही है। विगत कुछ समय से गोपेश्वर नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय नागरिकों द्वारा विभिन्न माध्यमों से यह शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि नगर के कुछ स्थानों पर असामाजिक तत्व व युवक सांय के समय नशे का सेवन कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसपी चमोली ने एसओजी एवं एएनटीएफ चमोली की संयुक्त टीमों को नगर क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट के पर्यवेक्षण में एसओजी एवं एएनटीएफ चमोली की संयुक्त टीम ने रौली–घिघराण (गोपेश्वर) क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीमों ने विभिन्न स्थानों पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, उनसे पूछताछ की तथा नशा व आसामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। अब पुलिस टीमें नशे से संबंधित गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी रख रही है। चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि “नशे के सेवन या अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। समाज में भय या असुरक्षा का माहौल फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।” चमोली पुलिस की असामाजिक तत्वों को सख़्त चेतावनी “नशा किया तो सजा पक्की!”



