- राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत अभावग्रस्त छात्र-छात्राओं द्वारा परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की सफलता की प्रेरणादायक कहानियां, पत्रिका के रूप में प्रकाशित की जाय।
देहरादून, राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ अधिकांशतः संसाधनों के अभाव में भी परिषदीय परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। ऐसे छात्र-छात्राएँ अन्य छात्र-छात्राओं हेतु प्रेरणास्रोत होते हैं। इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है कि परिषदीय परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अपवंचित एवं कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं का विवरण संकलित कर इसको पत्रिका के रूप में प्रकाशित किया जाय।
अतः उक्त के आलोक में समस्त जनपद ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उनकी सूची एवं विस्तृत विवरण Case Study के रूप में जिसमें कि छात्र-छात्राओं की फोटो, नाम, माता/पिता का नाम, परिवार के सदस्यों का विवरण, निवास का विवरण, वार्षिक आय. उनके अनुभव. पढ़ने-लिखने / विद्यालयी शिक्षा को जारी रखने में महसूस की गयी कठिनाइयों. उनके आदर्श, ऐसे क्षण जिनसे उन्हें पढ़ाई जारी रखने की प्रेरणा मिली हो आदि का लिखित विवरण राज्य परियोजना कार्यालय को दिनांक 31 जुलाई, 2022 तक अनिवार्यतः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
देखें आदेश
