देहरादून, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. नीरज खैरवाल ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली नहीं किए जाने पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि राजस्व हानियों की वसूली अधिकारियों के वेतन से की जाएगी। प्रबंध निदेशक के रुख से कारपोरेशन में हड़कंप मचा हुआ है।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. नीरज खैरवाल ने आज मातहतों को कड़ा पत्र जारी कर कहा कि राजस्व वसूली तथा लाइन लाॅस के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी, अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता व्यक्तिगत रुप से जिम्मेदार होंगे। यदि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व वसूली एवं लाइन लाॅस कम नहीं की जाती तो संबंधित उपखंड अधिकारी, अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता इसके लिए व्यक्तिगत रुप से जिम्मेदार होंगे। राजस्व हानियों की वसूली अधिकारियों के वेतन से की जाएगी।