22.8 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

एसएसपी ने देर रात किए बंपर तबादले, देखें सूची किसे कहाँ भेजा

हरिद्वार 5 सितम्बर, हरिद्वार के नए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जिले में कानून व्यवस्था सुधार के मद्देनजर अपना पहला बड़ा फेरबदल कर दिया है। उत्तराखंड में जनपद हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बुधवार रात जिले के महत्वपूर्ण थाने कोतवालियों तबादले कर दिए हैं।

 

कुल 19 इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। कप्तान के चार्ज संभालने के बाद से ही थाने कोतवालियों में फेरबदल की चर्चाएं चल रही थी। एसएसपी ने बुधवार देर रात एक ही झटके में पूरे जिले में बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है।

 

बुधवार जारी तबादला सूची के अनुसार पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को कोतवाली प्रभारी मंगलौर, यहां से इंस्पेक्टर महेश जोशी को पुलिस कार्यालय, भगवानपुर से इंस्पेक्टर राजीव रोथाण को कोतवाली प्रभारी लक्सर, पथरी से इंस्पेक्टर रमेश तनवार को इंस्पेक्टर भगवानपुर, लक्सर से कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा को कनखल इंस्पेक्टर ।

 

एसओजी इंस्पेक्टर विजय सिंह को कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर यहां से इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक, ऐश्वर्य पाल को प्रभारी हाईकोर्ट सेल से सीआईयू प्रभारी हरिद्वार, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल को प्रभारी हाईकोर्ट सेल, एसपी के वाचक आरके सकलानी को कोतवाली प्रभारी रुड़की,

 

बहादराबाद इंस्पेक्टर रविंद्र शाह को कलियर इंस्पेक्टर, कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को थानाध्यक्ष श्यामपुर, खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी को सिडकुल थानाध्यक्ष, नरेश राठौर को यहां से बहादराबाद थानाध्यक्ष, कलियर से जहांगीर अली को प्रभारी सीआईयू रुड़की,श्यामपुर थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल को थानाध्यक्ष खानपुर, रुड़की सीआईयू प्रभारी रविंद्र कुमार को थानाध्यक्ष पथरी, हर की पैड़ी चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा को थाना अध्यक्ष झगड़ा और यहां से धर्मेंद्र राठी को एसआईएस शाखा रवाना किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!