देहरादून, वर्तमान में त्योहारी सीजन तथा स्कूल/ कॉलेजों के नियमित रूप से संचालित होने के दृष्टिगत स्कूल खुलने व बंद होने के समय मुख्य बाजारों व चौराहों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण यातायात का दबाव अधिक रहता है, जिसके दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा यातायात के सुगम संचालन हेतु निम्न क्षेत्राधिकारियों को यातायात व्यवस्था ड्यूटी हेतु तैनात किया गया है।