देहरादून, 17 दिसम्बर उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष व फिल्म बोर्ड के पूर्व सदस्य एसपीएस नेगी की वीरवार को कोरोना से मौत हो गई। वह 62 वर्ष के थे। सूत्रों का कहना है कि उनकी मृत्यु देहरादून स्थित कैलाश अस्पताल में कोरोना से हुई है। वह पिछले कई दिनो से कैलाश अस्पताल में भरती थे। वह सेना के बाद ओएनजीसी में सिक्योरिटी इंचार्ज रहे। दो वर्ष पूर्व ही वे ओएनजीसी से रिटायर हुए थे। बेहद खुशमिजाज और मिलनसार नेगी सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते थे।
संस्कृतिकर्मी और उत्तराखंड फिल्म टेलिविजन एंड रेडियो एसोसिएशन उफतारा के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने बताया कि एसपीएस नेगी मूल रूप से रुद्रप्रयाग के डिडोली गांव के थे। उन्होंने उत्तराखंड फिल्म व संगीत इंडस्ट्री के लिए काफी कुछ किया। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जाएगा। वह पिछले तीन दशक से निरंतर उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के लिए कार्य कर रहे थे। उनके द्वारा बड़ी संख्या में जरूरतमंद कलाकारों की मदद की गई। एसपीएस नेगी अपने पीछे पत्नी व दो बेटे व बुजुर्ग मां को छोड़ गए हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में राज्य में फिल्मांकन के विकास में उनका सराहनीय योगदान रहा। मुख्यमंत्री ने नेगी के निधन को एक अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।