देहरादून, डिस्ट्रिक्ट साकर एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022 में सुपर लीग के आज दो मैच खेले गए पहला मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी व उत्तराखंड पुलिस एफसी के बीच खेला गया और दूसरा मैच गढ़वाल स्पोर्टिंग एफसी व दून ईलीट एफसी के बीच खेला गया।
आज खेले गए पहले मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी ने उत्तराखंड पुलिस एफसी को 1-0 से हराया तेज गति से खेले गए मैच में दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर आक्रमण करने शुरू किए और 30वें मिनट में ऋषभ तढागी ने एक गोल कर स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी को 1-0 से आगे कर दिया पहले हाफ तक मैच इसी स्कोर लाइन पर समाप्त हुआ मैच के दूसरे हाफ में उत्तराखंड पुलिस टीम ने कई आक्रमण किए लेकिन उसको सफलता नही मिली और अन्ततः मैच 1-0 से अपने नाम किया। आज खेले गए दूसरे मैच में गढ़वाल स्पोर्टिंग एफसी ने है दून ईलीट एफसी को 1-0 से हराया मैच के 20वें मिनट में गढ़वाल सपोर्टिंग एफसी के प्रदीप ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई उसके बाद दून ईलीट एफसी की टीम ने भी कई आक्रमण किए लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो पाए रेफरी गोपाल जोशी ने दून ईलीट एफसी के यश व गढ़वाल सपोर्टिंग एफसी के शोभित को फाउल प्ले के लिए पीला कार्ड दिखाया और अंततः मैच 1-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ।
कल शुक्रवार 16 सितंबर 2022 को 2 सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे पहला सेमीफाइनल मैच दून ईलीट एफसी व स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के बीच 1 बजे से खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल मैच गढ़वाल सपोर्टिंग एफसी व उत्तराखंड पुलिस एफसी के बीच 3 बजे से पवेलियन ग्राउंड में खेला जाएगा।