- दि इंडियन पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स डे का हुआ समापन
- दि इंडियन पब्लिक स्कूल का 348 अंक लेकर ओवरऑल विजेता रहा विंध्याचल सदन।
- जूनियर गर्ल्स में ध्रुविका और सीनियर गर्ल्स में गार्गी बेस्ट एथलीट चुनी गई।
- बेस्ट एथलीट में सब जूनियर ब्वायज में निशांत कुमार, जूनियर ब्वायज में संजीत कुमार, सीनियर ब्वायज में यश शुक्ला ने अपना परचम लहराया।
- अंजू गोस्वामी ने 200 मीटर लेडीज़ स्टाफ रेस में बाजी मारी वहीँ पुरुष वर्ग की 200 मीटर में सूरज विजेता रहे।
देहरादून २० नवंबर, दि इंडियन पब्लिक स्कूल, राजावाला ने अपना तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा दिवस समारोह मनाया।
इसमें प्रथम दिन लंबी कूद, शॉट पुट, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, इत्यादि प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लॉन्ग जंप सब जूनियर ब्वायज में, अभिषेक कुमार, सीनियर गर्ल्स में ओमिषा सिंह, जूनियर ब्वायज में संजीत कुमार यादव तथा सीनियर बॉयज में सिद्धार्थ कुमार कर्ण ने बाजी मारी। शॉट पुट में अद्वैत कुमार राठौर, राजवर्धन और सीनियर गर्ल्स में राजलक्ष्मी ने अपना कारनामा दिखाया। जैवलिन थ्रो में अभिषेक नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो डिस्कस थ्रो में सोनम, अद्वैत और अंकित ने बाजी मारी।
दूसरे दिन के कार्यक्रम में 400 मीटर ब्वायज में निशांत कुमार सोलह सौ मीटर में संजीत कुमार और 3000 मीटर सीनियर ब्वायज में अक्षत तनेजा ने बाजी मारी। दूसरे दिन की क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार समापन पर अध्यापकों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता रखी गई थी जिसका सभी ने लुफ्त उठाया।
तीसरे व अंतिम दिवस के अवसर पर क्रीड़ा प्रतियोगिता में चारों सदनों का मार्च पास्ट खेलों के साथ-साथ प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण रहा, अंजू गोस्वामी ने 200 मीटर लेडीज़ स्टाफ रेस में बाजी मारी वहीँ पुरुष वर्ग की 200 मीटर में सूरज विजेता रहे। मार्च पास्ट का विजेता रहा विंध्याचल सदन। 348 अंक लेकर ओवरऑल विजेता भी रहा विंध्याचल सदन। बेस्ट एथलीट में सब जूनियर ब्वायज में निशांत कुमार, जूनियर ब्वायज में संजीत कुमार, सीनियर ब्वायज में यश शुक्ला ने अपना परचम लहराया।
जूनियर गर्ल्स में ध्रुविका और सीनियर गर्ल्स में गार्गी बेस्ट एथलीट चुनी गई। प्रतियोगिताएं समाप्त होने के बाद छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए। अपने अभिभाषण में विद्यालय के चेयरमैन आरके सिन्हा ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु शारीरिक शिक्षा का बहुत महत्व है। खेल- भावना के साथ- साथ इसमें समूह -भावना का भी विकास होता है।
आवासीय विद्यालय होने के कारण यहां सभी खेलों को विशेष महत्व दिया जाता है।
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन आरके सिन्हा, विद्यालय निदेशक अजय कुमार सिंह, विद्यालय के संयुक्त सचिव, अशोक प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य सीबी मनी, अरुण गुसाई एवं विद्यालय के अध्यापक एवं सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सीबी मनी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस शानदार कार्यक्रम का समापन हो गया।