9.4 C
Dehradun
Tuesday, January 13, 2026


spot_img

एसपी ने जारी किये अपराध नियत्रंण के जरुरी निर्देश

उत्तरकाशी, 14 जनवरी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज पुलिस लाइन उत्तरकाशी में अधीनस्थ पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की क्राईम मीटिंग, मासिक सैनिक सम्मेलन लेकर नशा तथा अपराध नियत्रंण के जरुरी निर्देश दिये गये। सैनिक सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधिकारी व कर्मियों की विभागीय, निजी समस्याओं को सुनते हुये उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। विगत माह में कर्मियों द्वारा रखी समस्याओं पर हुयी कार्यवाहियों की समीक्षा भी की गयी। माह दिसम्बर 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को नववर्ष से एक नये संकल्प, दृढनिष्ठता एवं ईमानदारी के साथ कर्तव्यों/दायित्वों का निर्वहन करने के हेतु उचित मार्ग दर्शन करते हुये बताया गया कि समाज/युवा पीढी में लगातार पैर पसार रहा नशे का कुप्रचलन की रोकथाम हेतु अधिक सक्रियता व प्रभावी रणनीति के साथ कार्य करने की जरुरत है। वीआईपी/वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता बरतने की हिदायत दी गयी। आगामी 14 जनवरी से उत्तरकाशी मे होने वाले पौराणिक माघ मेले के दौरान कानून, शान्ति, यातायात एवं पुलिस व्यवस्था के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश एवं हिदायतें दी गयी। अपराधों की समीक्षा करते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के साथ विवेचना विशेषकर गम्भीर प्रकरणों में गुणवता एवं पारदर्शित लाने के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये। थानों पर लम्बित समन, वारण्ट, शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयान्तराल में निस्तारण करने तथा उच्चाधिकारियों एवं पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अक्षरशः पालन अनुपालन के निर्देश दिये गये। ऑपरेशन स्माईल अभियान के अन्तर्गत गुमशुदा बच्चे, महिला एवं पुरुषों की तलाशी हेतु विशेष जोर दिया गया। वर्तमान परिदृश्य में बढते साइबर अपराधों पर नियंत्रण, यातायात नियमों, नशे के दुष्प्रभाव एवं अन्य कुरीतियों के प्रति जनजागरुकता बढाने के साथ महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान अभया के अंतर्गत लगातार जनजागरुकता/प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये।
आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु बाहरी व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रुटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। गोष्टी के दौरान वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अरुण गौड द्वारा उपस्थित विवेचकों को एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में विवेचनाओं में सुधार व पारदर्शिता लाने के साथ साक्ष्य संकलन के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गयी। क्राइम मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक शिव कुमार, निरीक्षक अभिसूचना दीपक रावत,सभी कोतवाली,थाना, ईकाई प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!