देहरादून, उत्तराखंड में चारधाम सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्र में बारिश से तापमान काफी गिर गया है। ठंड के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उत्तरकाशी में गंगोत्री, हर्षिल, सुक्की, यमुनोत्री, खरासाली बर्फ से ढक गए हैं। बर्फबारी के चलते गंगोत्री मार्ग गंगनानी और यमुनोत्री मार्ग स्यानाचट्टी से आगे बंद है। सांकरी से आगे भी जमकर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ, तुंगथान और आसपास की ऊंची चोटियों में भी रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। बदरीनाथ, हेमकुंड व ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी की सूचना है।
राज्य मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी में तीन हजार और ऊंचाई वाले क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी देखने को मिलेगी।
देखें विडियो