देहरादून 2 फरवरी, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा में तीन प्रधानाचार्यों और तीन प्रवक्ताओं का तबादला किया गया है।
राजकीय पालीटेक्निक बड़कोट के प्रधानाचार्य एमके कन्याल, राजकीय पालीटेक्निक गौचर के प्रधानाचार्य एके वर्मा और राजकीय पालीटेक्निक गजा, टिहरी गढ़वाल के प्रधानाचार्य नाथीराम का तबादला श्रीनगर में उप निदेशक प्राविधिक शिक्षा के पद पर किया गया है।
राजकीय पालीटेक्निक जखोली, रुद्रप्रयाग में प्रवक्ता भाषा डा. विक्रम सिंह नेगी और प्रवक्ता आईटी सचिन भारती का तबादला श्रीनगर में सहायक निदेशक प्राविधिक शिक्षा के पद पर किया गया है।
राजकीय पालीटेक्निक देहरादून में कर्मशाला अधीक्षक सचिन कुमार को सहायक सचिव आईआरडीटी में भेजा गया है।