ऋषिकेश, 8 दिसंबर। परमार्थ निकेतन के दिव्य, शांत और आध्यात्मिक वातावरण में आज वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का आगमन हुआ। सभी अतिथियों ने माँ गंगा की अनुपम गोद में सम्पन्न हुई विश्वविख्यात गंगा आरती में सहभाग कर अपनी श्रद्धा अर्पित की। गंगा आरती के उपरांत अतिथियों ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण, पर्यावरण संरक्षण, जल–संरक्षण एवं मानवीय मूल्यों पर सार्थक चर्चा की। स्वामी ने कहा कि जब प्रशासनिक अधिकारी अपने कर्तव्यों के साथ-साथ प्रकृति, समाज और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति भी जागरूक रहते हैं, तब राष्ट्र और भी सशक्त एवं समृद्ध बनता है। सभी अधिकारियों ने प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।




