देहरादून, रायवाला मोतीचूर फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन द्वारा अज्ञात महिला का एक्सीडेंट कर घायल किया
घायल महिला को 108 एंबुलेस सेवा के माध्यम से एम्स हास्पिटल भिजवाया गया। घायल महिला को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। महिला की शिनाख्त हेतु पुलिस कर रही है प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज गुरुवार को तड़के लगभग 3.30 बजे थाना रायवाला में रात्रिअधिकारी / चैकिंग ड्यूटी पर नियुक्त उपनिरीक्षक को हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन चालको द्वारा सूचना दी गयी कि मोतीचूर फ्लाईओवर पर नए पैट्रोल पंप रायवाला के पास रोड पर कोई अचेत अवस्था मे पडा हुआ है। सूचना मिलने पर रात्रिआधिकारी / मोवाईल ड्यूटी द्वारा थानाध्यक्ष महोदय रायवाला को अवगत कराते हुए चीता मोवाइल रायवाला पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को उक्त घटनास्थल पर पंहुचने हेतु अवगत कराया गया ।
चीता मोवाईल घटनास्थल पर पंहुची तो पाया कि एक महिला रोड पर पडी है जिसके पैर किसी अज्ञात वाहन द्वारा कुचल दिये गये हैं। चीता मोबाइल द्वारा मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल महिला को एम्स हास्पिटल ऋषिकेश पंहुचाया गया।
महिला के पास से किसी भी प्रकार का पहचान-पत्र बरामद नहीं हुयी है। जिस कारण उपरोक्त अज्ञात महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
इस संबंध में आज गुरुवार को चौकी एम्स हॉस्पिटल द्वारा अवगत कराया गया कि रात्रि के समय जिस घायल महिला को इलाज हेतु एम्स अस्पताल भिजवाया गया था उसकी मृत्यु हो गयी है। पुलिस द्वारा उक्त मृत शरीर का पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी । मृत शरीर को मोर्चरी में रखवाया गया है ।। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रकरण में जांच जारी है।