25.2 C
Dehradun
Thursday, October 30, 2025
spot_img

सहकारिता के माध्यम से सशक्त होती ग्रामीण अर्थव्यवस्था : सांसद

रुद्रप्रयाग। जनपद के गुलाबराय मैदान में चल रहे 5 दिवसीय सहकारिता मेले के दूसरे दिन का माहौल उत्साह और उमंग से भरा रहा ,बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो ने मेले में अपनी भागीदारी की। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल तथा रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मेले में शिरकत की। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सहकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए आकर्षक स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित ऐसे मेले ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं। इन मेलों के माध्यम से पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं को न केवल रोजगार के अवसर मिल रहे हैं बल्कि उन्हें अपने उत्पादों को बाजार तक पहुँचाने का एक सशक्त मंच भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे इन स्थानीय उत्पादों की अधिक से अधिक खरीदारी कर “वोकल फॉर लोकल” की भावना को मजबूत करें और ग्राम्य अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग दें। इस अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि सहकारिता मेले आज ग्रामीण विकास की धुरी बन चुके हैं। इन मेलों के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न विभाग अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचा रहे हैं, जिससे आम लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में सरलता हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और उन्हें सरकार हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। कार्यक्रम के दौरान लोकगायिका रेखा उनियाल जोशी ने अपने मधुर स्वर और जागर गीतों की सुंदर प्रस्तुतियों से पूरे पंडाल का माहौल भक्ति और लोकसंस्कृति की सुगंध से भर दिया। उनके गीतों पर उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से भरपूर उत्साह व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला सहकारी संघ, महिला मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों, युवाओं तथा स्थानीय नागरिकों की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। मेले में पारंपरिक उत्पादों, हस्तशिल्प, स्थानीय व्यंजनों और सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉलों ने आगंतुकों का विशेष आकर्षण बनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट,नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत , नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ कुव्जा धरवाण, पूर्व सदस्य बाल संरक्षण आयोग वाचस्पति सेमवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा सुमन जमलोकी सहित सहकारिता विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!