देहरादून/ हरिद्वार, आज बुद्धवार 8 जून 22 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत L-83, शिवालिक नगर स्थित अमन ज्वेलर्स शोरूम में समय करीब 13:40 बजे हथियारबंद बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। दिनदहाड़े लूट की घटना से बाजार के व्यापारियों में खौफ का माहौल बन गया है। हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिक नगर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार 6 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में लूटपाट करने के दौरान विरोध जताने पर ज्वैलर प्रदीप को सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।
बताते चलें पीड़ित ज्वैलर प्रदीप ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 बदमाश उनकी दुकान में घुस आए। तीन बदमाशों ने हाथ में देशी तमंचे लिए हुए दुकान में घुस कर लूटपाट करने लगे, ज्वैलरी शॉप में लूटपाट करने के दौरान विरोध जताने पर ज्वैलर प्रदीप को सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। जब बदमाश उन्हें घायल कर ज्वैलरी भरकर भाग रहे थे तभी शोरूम मालिक प्रदीप कुमार अपनी जान की परवाह किये बगैर, अदम्य साहस का परिचय देते हुए सीधे डकैतों से भिड़ गए एवं अन्य की मदद् से मौके से एक बदमाश नितिन पुत्र राकेश निवासी हरिनगर पुरकाजी, मुजफ्फरनगर यूपी को पकड़ लिया। लेकिन उसके अन्य 5 साथ बदमाश फरार हो गए। लेकिन आसपास मौजूद लोगो की मदद से बदमाश की जमकर पिटाई करने बाद पुलिस को सौंप दिया। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में ले लिया। बदमाशों की घेराबंदी के लिए आसपास के इलाके की कांबिंग की जा रही है। एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और बदमाश जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
डीआईजी व एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने इस बहादुरी के लिए अमन ज्वेलर्स शोरूम के मालिक प्रदीप कुमार को पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित किये जाने की घोषणा की है। उक्त घटना में अन्य अभियुक्ततों की तलाश हेतु चार टीमें रवाना की गई हैं। दुकान मालिक से पूछताछ कर घटना में लूटी गई ज्वैलरी का आंकलन किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।