14 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

खुलासा: पतंजलि योगपीठ के पास हिंदुस्तान युनिलीवर के 1 करोड़ के माल से भरे ट्रक को लूटने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

हरिद्वार 28 अक्टूबर, बीती 22 अक्टूबर को अज्ञात बदमाशो द्वारा तमंचे के बल पर हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के 1 करोड़ से ऊपर कीमत के माल से भरे रमन रोडवेज ट्रांसपोर्ट के ट्रक के ड्राइवर को पतंजलि योगपीठ के पास नेशनल हाइवे पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके संबंध मे वादी मनेश रमन रोडवेज ट्रांसपोर्टर सिड्कुल की तहरीर के आधार पर थाना बहदराबाद पर मुकदमा संख्या 393/21 धारा 392,342 आईपीसी दर्ज किया गया।

घटना के तत्काल खुलासे के लिए डीआईजी/ एसएसपी हरिद्वार  डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा निर्देशित किया गया। जिसके परिपेक्ष्य में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय/ एएसपी सीओ ज्वालापुर की देख-रेख में 4 टीमों का गठन किया गया।

टीमों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए कि संदिग्ध व्यक्तियो की पूछताछ व पुराने अपराधियों का सत्यापन कार्यवाही, लेबर ट्रासपोर्ट आदि से पूछताछ, सीआईयू हरिद्वार के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज के डाटा संकलित कराया, घटनास्थल के आस-पास स्थित प्रतिष्ठानों से सीसीटीवी डाटा का विश्लेषण कराया गया इसके पश्चात् सभी टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये रुड़की /मंगलौर नेशनल हाईवे के आसपास लगभग 1200 ट्रासपोर्टर व कम्पनी के कर्मचारी गणो से लगातार पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज तथा डाटा का विश्लेषण कर घटना का कुशल अनावरण करते हुये भारी मात्रा में लूटा गया माल (90%) बरामद किया गया।

नेशनल हाईवे पर हुई लूट की घटना के अनावरण हेतु दिनांक 27 अक्टूबर को थानाध्यक्ष बहादराबाद तथा हमराही पुलिस बल एवं थानाध्यक्ष श्यामपुर एवं सीआईयू हरिद्वार टीम के साथ थाना क्षेत्र मे अभियोग से सम्बन्धित माल मुल्जिमान की तलाश हेतु मामूर थे तो मुखबिर से सूचना मिली जिन बदमाशो ने हिंदुस्तान लीवर का माल का ट्रक लूटा है आज वह आपना लूट के माल से भरा ट्रक लेने आ रहे है जो उन्होने बीझोली मंगलौर गाँव के पास एकांत मे खंडहर पड़े गोदाम मे छिपा रखा है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुनील व शैलेश को माल से भरे ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा सुनील के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त तमंचा बरामद किया।

बदमाशो ने पूछताछ मे बताया की उनके द्वारा अपने तीन अन्य तीन साथियों रणधीर ,सोनू व देवेंद्र के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया है हम पांचों लोगो ने दिनांक 22 अक्टूबर की रात को लगभग 12 बजे पतंजलि के पास हाइवे पर एक ट्रक के ड्राइवर को तमंचा दिखाकर बंधक बना कर हिन्दुस्तान लीवर के माल से भरे ट्रक को हरिद्वार से रुड़की की तरफ जाते समय पतंजलि के पास लूट लिया था फिर ट्रक ड्राइवर को बांध कर ट्रक मे ही लिटा दिया तथा मंगलौर बिझोली गाँव के पास खाली व खंडहर पड़े गोदाम मे लूटे ट्रक को ले जाकर पहले से ही खड़े अपने ट्रक मे माल को भर दिया तथा पुलिस की चैकिंग के डर से अपना ट्रक वही पर खड़ा कर दिया था तथा पुलिस को चकमा देने के लिए लूटे हुये ट्रक को वापस रुड़की से होते हुये मंगलौर बायपास पर खड़ा कर दिया व घटना के काफी दिन हो जाने पर पुलिस के शांत पड़ने की बात सोचकर माल से भरे ट्रक को लेने आज उसी गोदाम पर आए थे| जहां पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उनको पकड़ा गया व माल बरामद किया गया।

इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्त सुनील ने बताया कि मेरे ऊपर कई थानो के मुकदमे (56 मुकदमों की जानकारी हरिद्वार पुलिस को प्राप्त हो चुकी है एवं और भी जानकारी की जा रही है) व दिनांक 19 सितम्बर को कस्बा किरतपुर साहिब जिला रोपड़ पंजाब में एक सुनार के यहाँ मैंने व मेरे अन्य साथियो राजकुमार, इंद्रजीत, संतोष थापा द्वारा घर मे घुसकर लूटपाट की गयी थी जिसमे भागते समय हमारे एक साथी राजकुमार की मृत्यु हो गयी थी जिस के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना किरतपुर साहिब जिला रोपड़ पंजाब को अवगत कराया गया है

 गिरफ्तार अभियुक्त

1. सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि पुत्र मोहनलाल निवासी मादीपुर 528 जेजे कॉलोनी थाना पंजाबी बाग दिल्ली उम्र 49 वर्ष

2. सैलेश चौधरी पुत्र नगेंद्र सिंह निवासी ग्राम पुट्ठा पोस्ट ऑफिस परतापुर थाना टीपी नगर जिला मेरठ उप्र उम्र 42 वर्ष 

फरार अभियुक्त
1-रणधीर पुत्र डालचंद निवासी ग्राम पुट्ठा पोस्ट ऑफिस परतापुर थाना टी पी नगर जिला मेरठ

2- सोनू पुत्र मूलचंद निवासी श्याटा अमृतसर पंजाब

3-देवेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ उप्र

अभियुक्तों से बरामद माल
लूटे गए हिंदुस्तान युनिलीवर का माल कीमत करीब 90 लाख रुपये, घटना मे प्रयुक्त तमंचा व कारतूस (315 बोर) व 12 टायरा ट्रक

पुलिस टीम– एसओ बहादराबाद/डीएसपी (U/T) परवेज अली, एसआई संजीव थपलियाल(सहायक थानाध्यक्ष बहदराबाद), एसआई नवीन पुरोहित (प्रभारी चौकी शांतरशाह), एसआई महेंद्र पुंडीर, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कॉन्स्टेबल दिनेश चौहान, कॉन्स्टेबल हरजिन्द्र, कॉन्स्टेबल दिनेश चौहान II, कॉन्स्टेबल बारूदत्त (थाना-बहादराबाद)एसआई अनिल चौहान (सहायक थानाध्यक्ष श्यामपुर), कॉन्स्टेबल राजेंद्र (थाना श्यामपुर), कॉन्स्टेबल निर्मल सिंह और कॉन्स्टेबल प्रेमसिंह –(कोतवाली-ज्वालापुर)                                                                  CIU टीम-एसआई रणजीत सिहं तोमर (CIU प्रभारी हरिद्वार), हेड कॉन्स्टेबल सुंदरलाल, कॉन्स्टेबल हरवीर रावत, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र, कॉन्स्टेबल विवेक, कॉन्स्टेबल मनोज, कॉन्स्टेबल उमेश, कॉन्स्टेबल पदम, कॉन्स्टेबल अजय, और कॉन्स्टेबल वसीम आदि।

नोट- अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास अलग से संलग्न कर भेजा जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!