हरिद्वार, शिकायतकर्ता अंकित सैनी पुत्र बाबूराम निवासी सहारनपुर उप्र के द्वारा 27 अगस्त 22 को फुटकर में आभूषण बेचने हेतु अपने साथी के साथ हरिद्वार देहात क्षेत्र मे आना व रात अधिक हो जाने के उपरान्त रात्रि विश्राम हेतु आभूषणों से भरे बैग सहित अपनी बुआ के घर पर थाना खानपुर क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव चन्दपुरी बाँगर मे रूकना व बुआ के घर से रात्रि मे ही आभूषणों से भरे बैग को जिसमे करीब 4 से 5 kG चाँदी व सोने के आभूषण व वादी का अन्य सामान आदि था, को किसी अज्ञात के द्वारा घर के अन्दर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे दी गई तहरीर के आधार पर थाना खानपुर मे मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना एसआई विकास रावत के सुपुर्द हुयी।
देहात क्षेत्र से इतनी अधिक मात्रा मे परदेशी व्यक्ति के अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा घर के अन्दर से आभूषण चोरी करने की घटना को अंजाम दिये जाने के कारण घटना को अतिसंवेदनशील मानते हुये अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, द्वारा तत्काल अभियुक्त गणों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे, व घटना का अविलम्ब अनावरण कर घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था, उपरोक्त के क्रम में एसपी रूरल, एसपी क्राइम के दिशा निर्देशन एवं सीओ लक्सर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खानपुर के दिशानिर्देशो में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये चौकीदारो व ग्रामीणो से पूछताछ की गई लेकिन घटना के बारे मे कोई भी सुराग नही मिल पा रहा था, ना ही कोई अभियुक्त घटनास्थल की और आता दिखाई दे रहा था। ततपश्चात थाना खानपुर पुलिस टीम के द्वारा अपनी विवेचनात्मक कार्यवाही का दायरा संकुचित करते हुये घटनास्थल पर फोकस किया गया व चोरी की घटना घटित होने वाले घर व इसके आस-पास में रहने वाले लोगो से उन्हें विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तो वादी की बुआ के लड़के अँकुश पर कुछ शक हुआ, पहले तो वह घटना के बारे मे जानकारी होने से साफ मना करता रहा, लेकिन कई घंटों की गई पूछताछ व मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के पश्चात अँकुश पुत्र बलेशर निवासी चन्दपुरी बांगर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र-21 वर्ष के द्वारा घटना के रात मे अंजाम देना स्वीकारा गया व अपनी स्वयं की निशानदेही पर अपने घर के पास पड़ने वाले नाले से आभूषणो से भरा बैग बरामद करवाया गया, जिसमे रखे वादी के सामान व आभूषणो की थाना खानपुर पुलिस द्वारा घटना घटित होने के 24 घंटे के भीतर ही शत प्रतिशत बरामदगी की गई थाना खानपुर पुलिस की इस कार्यकुशलता की स्थानीय लोगो में काफी चर्चा हो रही है वह सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
अभियुक्त अंकुश ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपने मामा के लड़के वादी अंकित के साथ मे रहकर सहारनपुर उप्र मे सुनार का काम सीख रहा था जिसका उसे वादी द्वारा कोई भी मेहनताना नही दिया जाता था । अंकित के पास इतनी मात्रा मे जेवरात व धन होने के कारण अँकुश को लालच आ गया व जब अंकित आभूषण लेकर उसके घर पर आया व रात मे सो गय़ा तो उसने अपने छोटे भाई को उस कमरे से अलग सुला दिया जिसमे आभूषण भरा बैग रखा था व रात अधिक होने पर बैग को घर से उठाकर बाहर नाले मे एक प्लास्टिक कट्टे मे बाँधकर छुपाकर आ गया उसे लगा कि इसे बेचकर मे भी अमीर हो जाउँगा लेकिन धरा गया ।
पुलिस द्वारा बरामद माल
(1)-49 जोड़ी पायल सफेद धातु । (2)-08 जोड़ी बच्चो के कंगन ।
(3)-12-गले की चैन । (4)-1 पैकेट सील पैरो मे पहने जाने वाले बिछुवे ।
(5)-14 पेण्डल (6)-50 अँगुठियाँ महिला (7)-घूघरू पायल -01 पन्नी सील ।
(8)-ताबीज चाँद फूल-14 (9)-छोटे बड़े सिक्के -04 (10)-पायल-09 दो पर्स मे (11)-पुरूष अँगुठियाँ-34
(12)-बच्चो के ब्रेसलेट-03,(13)-ताबीज चाँद फूल-60 (14)-कान्हा जी की अंगुठिया-07 जोड़ी ।
(15)-17 नोज पिन पिली धातु (16)-10 जोड़ी पीली धातु की कान की तिल्ली (17)-डिजिटल तराजू-01 ,लेदर पर्स फोटो, D.L वादी व आभूषण बेचकर प्राप्त धनराशि-2000 रूपये ।
बरामदा माल की कुल कीमत लगभग 400000/- (चार लाख रुपये) आंकी गई है ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त – अंकुश पुत्र बलेशर निवासी ग्राम चन्दपुरी बाँगर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र- 21 वर्ष ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई नवीन सिंह चौहान चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर, एसआई विकास रावत, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक भारती और होमगार्ड प्रवेज अली आदि।