पिथौरागढ़। छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और गलतफहमियाँ कई बार परिवारों को तोड़ देती हैं। ऐसे मामलों को संवेदनशीलता से सुलझाने व टूटते हुए परिवारों को दोबारा जोड़ने के उद्देश्य से जनपद में महिला हैल्प लाईन को प्राप्त पारिवारिक मामलो में काउन्सलिंग कर उनको समझाया जाता है। इसके अलावा कुछ संवेदनशील मामलो को सुलझाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव की अध्यक्षता में गठित ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी द्वारा समय- समय पर काउन्सलिंग सत्र का आयोजन कर टूटते हुए परिवारों को दोबारा जोडने हेतु उनको समझाया जाता है। इसी क्रम में आज एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव की अध्यक्षता में एक काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान महिला हेल्पलाइन के पास पारिवारिक विवादों के कुल 12 मामले आये थे जिनमें 03 लोगो का समझौता हुआ, 03 लोग काउन्सलिंग में नही आये थे, 03 लोगो को अग्रिम तिथी दी गयी तथा 03 लोगो को न्यायालय में भरण-पोषण हेतु वाद दायर करने की सलाह दी गयी। कमेटी के सदस्यों द्वारा धैर्यपूर्वक काउंसलिंग कर इन परिवारों को समझाया गया।काउंसलिंग के परिणामस्वरूप 03 पति-पत्नी आपसी सहमति बनाकर खुशी-खुशी अपने घर लौट गये। इस काउंसलिंग सत्र में पुलिस उपाधीक्षक केएस रावत, समाजशास्त्री डॉ. इन्द्र पन्त, प्रो. जीत सिंह (शिक्षाविद), अधिवक्ता एनसी पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह तथा महिला हेल्पलाइन प्रभारी श्रीमती सुशीला आर्या के साथ पुलिस कर्मी का. सुष्मा राणा, का. आशा खनका, का. रश्मि चन्देल, का. कविता भी उपस्थित रहीं। यह पहल न केवल परिवारों को टूटने से बचाती है, बल्कि समाज में पारिवारिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।