देहरादून/सहसपुर, 25 सितम्बर 22 की देर रात थाना सहसपुर पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की चांद चक लक्ष्मीपुर में भारी बारिश के दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण आसन के पास में कुछ वन गुर्जर नदी के अंदर टापू पर फंस गए हैं जिनका रेस्क्यू किया जाना आवश्यक है इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश राठौड़ द्वारा द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया जलस्तर काफी होने के कारण को मौके पर एसडीआरएफ को बुलाकर तथा स्थानीय नागरिकों की मदद से 5 नागरिक को सकुशल बचाया गया पुलिस के इस कार्य की स्थानीय जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।
रेस्क्यू किए गए ग्रामीण व वन गुर्जर
1 – अमीर हमजा को तो सुल्तान उम्र 22 वर्ष
2 – इब्राहिम पुत्र सुल्तान उम्र 30 वर्ष
3 – लियाकत पुत्र बशीर उम्र 22 वर्ष
4 – रफीक पुत्र घुम्मन उम्र 25 वर्ष
5. इब्राहिम पुत्र लियाकत उम्र 24 वर्ष

ग्रामीणो को रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम एसओ सहसपुर नरेश राठौड़, चौकी इंचार्ज धर्मा वाला भरत सिंह रावत, कॉन्स्टेबल मुकेश पुरी, कॉन्स्टेबल रंजीत राणा, कॉन्स्टेबल अमरिंदर, कॉन्स्टेबल जगजोत , पोर्टेबल कुलदीप राज और एसडीआरएफ टीम।




