देहरादून 21 फरवरी, आरिफ मोहम्मद खान महामहिम राज्यपाल केरल का देहरादून मे उत्तराखंड राज्य हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष शमीम आलम के आवास पर भव्य स्वागत हुआ । इस सूक्ष्म आयोजन में महामहिम राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान के स्वागत में नरेश बंसल, राज्यसभा सांसद, विधायक हरबंस कपूर ,विधायक विनोद चमोली विधायक खजानदास विधायक, पद्मश्री डॉ. बी के एस संजय चंद्रगुप्त विक्रम- अध्यक्ष भारत विकास परिषद उत्तराखंड, रोशन लाल अग्रवाल- प्रांत संगठन मंत्री संस्कार भारती, योगेश अग्रवाल- प्रदेश प्रभारी दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान उत्तराखंड, दयानंद चंदोला, उपाध्यक्ष अंतराष्ट्रीय सहयोग परिषद, शिक्षाविद शिव कुमार सैनी, इंदरपालसिंह कोहली गोपालपरी, डॉ सुभाषचंद थलेडी- डायरेक्टर दूरदर्शन , राघवेंद्र पांडे-समाचार आकाश वाणी भारती आदि की उपस्थिति में शमीम आलम साहब के आवास पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय का आभार ज्ञापित करते हुए राज्यपाल केरल ने कहा कि धर्म वह नहीं है जो किताबों में लिखा है या मंदिरों में ही मस्जिदों में इबादत के साथ खत्म हो जाता है। हम अपने जीवन में जो कुछ अच्छा समझते हैं वही दूसरे के लिए हमारे पड़ोसी को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो। उसका साथ निभाना भी धर्म है।मानवता के उदाहरण देते हुए कहा पद पद बड़ा नहीं होता उपेक्षित वर्ग में उसकी सेवा करना एक बड़ा कार्य है यही हमें धर्म सिखाता है।
दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान उत्तराखंड की ओर से अभिनंदन पत्र राज्यपाल के सम्मान में प्रस्तुत किया गया जिसे प्रभारी योगेश अग्रवाल, गोपाल पुरी- पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष, संयोजक रोशन लाल अग्रवाल, मोती दीवान, इंद्रपाल सिंह कोहली ने प्रस्तुत किया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने देवभूमि उत्तराखंड के नागरिकों के द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा मैं किसी राजनीतिक तकरीर के माध्यम से नहीं अपितु मानवता की धर्म और भारत की संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूं जिसमें कोई छोटा ना बड़ा हम सभी को मिलकर के काम करना है ताकि हमारा देश और आगे बढ़ सके पद्मश्री सम्मान कमेटी का सदस्य होने के नाते भी उन्होंने कहा कि आज मैं इसका सदस्य नहीं हूं लेकिन एक बार प्रधानमंत्री कार्यालय से ऐसे व्यक्ति का नाम जिसने आर्थिक अभाव में अपनी माता को अस्पताल ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं था बीमार माता को अस्पताल ले जाने के लिए मोटरसाइकिल पर अस्थाई व्यवस्था की और मोटरसाइकिल पर अपनी मां को बड़ी मुश्किल से अस्पताल तक पहुंचाने में कामयाब हुआ ऐसे व्यक्ति को पद्मश्री सम्मान देने का दर्शन हमारे प्रधानमंत्री का दर्शन है। जिस जिसके लिए स्पेशल सेल बना दिया गया है। जिसमें आवेदन करने की आवश्यकता है। आज के जलसे में जो भी उत्तराखंड से दिल्ली से चंडीगढ़ से विकास नगर आदि क्षेत्रों से बहुत बड़ी संख्या में अनेक महानुभाव में पधार कर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का सानिद्ध्य मिला, आयोजन में विशेष तौर से नरेश बंसल सांसद राज्यसभा विधायक हरबंस कपूर, विनोद चमोली, खजान दास, पद्मश्री डॉ बीके संजय, चंद्रगुप्त विक्रम, दयानंद चंदोला, रोशनलाल अग्रवाल, शिव कुमार सैनी, प्रवीण कुमार जैन, मोहम्मद असलम खान, मोहम्मद आजम खान, जाकिर अली, अकरम अली दिल्ली से अतुल पंडित, पूनम घई, मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह, दो पूर्व प्रधान अशोक अग्रवाल और किसान मोर्चा के राज्यपाल महोदय को पुष्प से स्वागत किया शमीम आलम और नदीम ने सारी व्यवस्थाओं को खूबसूरत बनाया आयोजन समिति में शमीम आलम, योगेश अग्रवाल, रोशनलाल, गोपालपुरी, इंद्रपाल कोहली आदि लोग व्यवस्था के संयोजन में थे ।